शेयर बाजार में मामूली बढ़त के साथ कारोबार शुरू

Stock Market, Sensex

मुंबई (एजेंसी)। शेयर बाजार में बुधवार को मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरूआत हुयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स जहां 37.75 अंक चढ़कर 58,174.11 अंक पर खुला और वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 3.9 अंक बढ़कर 17,349.25 अंक पर खुला। हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप गिरावट और स्मॉलकैप बढ़त के साथ खुला। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 1.43 अंक गिरकर 24,534.35 और स्मॉलकैप सूचकांक 38.98 अंक बढ़कर 27,588.71 अंक पर खुला। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 20.86 अंक बढ़कर 58136.36 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी मामूली 5.40 अंक की बढ़त के साथ 17345.45 अंक पर बंद हुआ था।

Stock Market, Sensex

कोटक महिंद्रा बैंक ने मिलिंद नागनूर को सीटीओ नियुक्त किया

कोटक महिंद्रा बैंक ने मंगलवार को कहा कि उसने मिलिंद नागनूर को बैंकों के तकनीकी परिवर्तन का नेतृत्व करने के लिए अध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) नियुक्त किया है। मिलिंद को मुख्य रूप से बैंकिंग और फिनटेक क्षेत्र में प्रौद्योगिकी नेतृत्व की भूमिकाओं में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है। मिलिंद ने कहा,’भारतीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा क्षेत्र प्रौद्योगिकी के साथ बदल रहा है और मैं एक प्रतिष्ठित ब्रांड के साथ साझेदारी करने के लिए उत्साहित हूं जो अपने आप को एक ऐसे बैंक के रूप में बदल रहा है जिसके मूल में प्रौद्योगिकी है। मैं कोटक महिंद्रा बैंक में अद्भुत टीम में शामिल होने और सुरक्षित और भरोसेमंद बैंकिंग के इसके साथ किए वादे में योगदान करने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं।’

पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव के बीच देश में बुधवार को तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अभी भी कोई बदलाव नहीं किया।
देश में करीब दो माह से अधिक समय से ईंधन की कीमतों में स्थिर होने से आम आदमी के लिए यह राहत बनी हुयी है। सार्वजनिक क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन आॅयल कॉपोर्रेशन (आईओसीएल) के अनुसार, दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश: 106.31 रुपये प्रति लीटर और 94.27 रुपये प्रति लीटर पर हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन ब्रेंट क्रूड आज 0.53 प्रतिशत गिरकर 100.01 डॉलर प्रति बैरल और अमेरिकी क्रूड 0.46 प्रतिशत के दबाव के साथ 93.99 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें मूल्य वर्धित कर (वैट) और माल ढुलाई शुल्क के आधार पर सभी राज्यों में अलग-अलग हैं। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की प्रतिदिन समीक्षा की जाती है।

देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:-

महानगर…………पेट्रोल………….डीजल (रुपए प्रति लीटर)
दिल्ली…………..96.72……..89.62
मुंबई …………..106.31……..94.27
कोलकाता ……106.03……….92.76
चेन्नई………….102.63………94.24

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here