समस्या लेकर जिला कलक्टर के पास पहुंचे चक ज्वालासिंहवाला मार्ग स्थित कॉलोनियों के वाशिंदे
हनुमानगढ़। संगरिया रोड से चक ज्वालासिंहवाला तक रोड का निर्माण कार्य पूर्ण करवाने की मांग को लेकर इस रोड पर स्थित रिहायशी कॉलोनियों के वाशिंदों ने बुधवार को भाजपा नेता अमित सहू के नेतृत्व में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। कॉलोनीवासियों ने बताया कि जंक्शन में चक ज्वालासिंहवाला रोड का निर्माण पिछले दो साल से अधर में लटक रहा है। इस रोड को सीवरेज पाइप लाइन बिछाने के लिए उखाड़ दिया गया था। लेकिन अब सीवरेज पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है परन्तु रोड का निर्माण पूर्ण नहीं किया जा रहा। Hanumangarh News
यह कार्य पिछले दो साल से अधर में लटक रहा है। कॉलोनीवासियों के अनुसार इस समस्या के बारे में तत्कालीन जिला कलक्टर को अवगत करवाया गया था। तब तत्कालीन जिला कलक्टर ने मौका-मुआयना कर कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया। कुछ हलचल हुई परन्तु कार्य फिर बंद कर दिया गया। यह रोड उबड़-खाबड़ व उखाड़ी हुई होने से आवागमन बाधित हो गया है तथा आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है। प्रतिदिन कोई न कोई व्यक्ति चोटिल हो रहा है। संबंधित अधिकारियों से मुलाकात करने पर उनकी ओर से कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया जाता। संबंधित महकमे में घोर अंधेर छाया हुआ है।
मौके पर रोड के हालात इस प्रकार हैं कि कभी भी जान-माल की हानि हो सकती है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में स्थित करीब 20 रिहायशी कॉलोनियां व चक ज्वालासिंहवाला में आने-जाने के लिए यही एकमात्र रास्ता है। स्कूलों की बाल वाहिनियों को भी आवागमन में परेशानी हो रही है तथा मासूम बच्चों के साथ अन्याय हो रहा है। कॉलोनीवासियों ने मांग की कि चक ज्वालासिंहवाला रोड का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करवाए जाने का सख्त आदेश दिया जाए ताकि समस्या का समाधान हो। इस मौके पर गुरविन्द्र सिंह, गुरप्रीत पाल सिंह, राधेश्याम, सतीश, यादविन्द्र सिंह सहित कई अन्य कॉलोनीवासी मौजूद थे। Hanumangarh News