तोशाम (सच कहूँ/विरेंद्र सिंह)। Traffic Challan: तोशाम शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती तेज कर दी है। सुरेंद्र चौक पर चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़ऩे पर एक बुलेट बाइक सवार पर 34 हजार रुपये का चालान काटते हुए बाइक को जब्त कर लिया। चेकिंग के दौरान एक बुलेट बाइक को रोका गया, जिससे तेज धमाके जैसी आवाजें निकल रही थीं। Tosham News
जांच में सामने आया कि बाइक में अवैध रूप से पटाखेनुमा साइलेंसर लगाए गए थे, जिससे अत्यधिक शोर फैल रहा था और आमजन को परेशानी हो रही थी। इसके अलावा चालक कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। पुलिस ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए बाइक को इंपाउंड कर दिया। इसी अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस ने दो स्कूल बसों की भी जांच की। एक बस में चालक द्वारा वर्दी न पहनने, सीट बेल्ट न लगाने सहित कई खामियां पाई गईं, जिस पर 7,500 रुपये का चालान किया गया।
वहीं दूसरी बस में चालक के पास न तो ड्राइविंग लाइसेंस था और न ही जरूरी कागजात, जिस पर 24 हजार रुपये का चालान काटा गया। ट्रैफिक इंचार्ज संजय कुमार ने बताया कि सुरेंद्र चौक सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में नियमित रूप से वाहनों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि बुलेट से पटाखे छोडऩे, काली फिल्म लगाकर वाहन चलाने और बिना दस्तावेज वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। Tosham News
यह भी पढ़ें:– Haryana Roadways: हरियाणा रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगीं 125 नई बसें, एचआरईसी को मिला ऑर्डर















