जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को एक हृदयविदारक सड़क हादसा घटित हुआ। जानकारी के अनुसार, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के मनोहरपुर इलाके में मजदूरों को लेकर जा रही एक बस हाईटेंशन बिजली लाइन के संपर्क में आ गई। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। Rajasthan Accident News
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह बस शाहपुरा के टोडी गांव स्थित ईंट भट्टे की ओर जा रही थी। रास्ते में अचानक बस का ऊपरी हिस्सा हाईटेंशन तार से छू गया, जिससे पूरे वाहन में बिजली का करंट फैल गया। कुछ ही क्षणों में बस में आग भड़क उठी और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल राहत कार्य शुरू करते हुए घायलों को बस से बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया।
सरकार और जनप्रतिनिधियों ने जताया शोक | Rajasthan Accident News
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हादसे में जनहानि अत्यंत पीड़ादायक है। सभी घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। बैरवा ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सोशल मीडिया पर दुख जताते हुए कहा कि, “जयपुर के मनोहरपुर में हुई यह दुर्घटना बेहद दुखद और चिंताजनक है। राज्य में बार-बार हो रहे हादसे आमजन की सुरक्षा पर गंभीर प्रश्न खड़े कर रहे हैं।” उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी इस घटना को अत्यंत दर्दनाक बताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने भी हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि, “हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बस में लगी आग से मजदूरों की मृत्यु अत्यंत हृदयविदारक है। राज्य सरकार को दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।” फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर व्याप्त है। Rajasthan Accident News















