Jaunpur bus accident: अयोध्या-वाराणसी मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा 4 की मौत

Hoshiarpur News
सांकेतिक फोटो

Ayodhya Varanasi accident: जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सोमवार प्रातः एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। अयोध्या से वाराणसी की ओर जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक पर्यटक बस अचानक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रेलर में जा भिड़ी। इस टक्कर में चार श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई, जबकि नौ यात्री घायल हो गए। Jaunpur bus accident

यह दुर्घटना वाराणसी–लखनऊ राजमार्ग पर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर के निकट घटित हुई। मृतक सभी छत्तीसगढ़ से आए श्रद्धालु बताए जा रहे हैं। वे अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन कर वाराणसी स्थित बाबा विश्वनाथ मंदिर की ओर जा रहे थे। घटना के बाद घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुँचाया गया। वहीं, पुलिस ने ट्रेलर चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। दुर्घटना के चलते राजमार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हुआ, जिसे पुलिस ने शीघ्र सामान्य कर दिया।

जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि बस में लगभग पचास यात्री सवार थे। प्राथमिक जाँच में बस चालक की लापरवाही सामने आई है। विस्तृत जाँच हेतु विशेष टीम गठित कर दी गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। आसपास के लोग तुरंत घायलों की सहायता के लिए पहुँच गए। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है और घायलों के समुचित उपचार का आश्वासन दिया है। Jaunpur bus accident