राजस्थान में 39 आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण

Teacher Transfer
पंजाब पोर्टल पर लॉग-इन करने के बाद ट्रांसफर में स्टेशन च्वाइस का लिंक दिखाई देगा

जयपुर (एजेंसी)। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर बुधवार देर रात को 39 भारतीय पुलिस सेवा (आपपीएस) अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में एक दर्जन से अधिक जिलों के पुलिस अधीक्षक को बदला गया है। सौरभ श्रीवास्तव को अतिरिक्त महानिदेशक मुख्यालय जयपुर, श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सिविल राइट्स जयपुर, डॉक्टर हवा सिंह घुमरिया को महानिरीक्षक पुलिस कानून व्यवस्था पुलिस मुख्यालय जयपुर, यू एल छानवाल को महानिदेशक जेल जयपुर, संजय कुमार क्षेत्रीय को महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर, गौरव श्रीवास्तव को डीआईजी कानून व्यवस्था मुख्यालय जयपुर, शरत कविराज को डीआईजी पुलिस एससीआरबी जयपुर, रविंद्र सिंह को डीआईजी सीआईडी क्राइम ब्रांच जयपुर, डॉक्टर विष्णु कांत को डीआईजी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय जयपुर, राहुल प्रकाश को डीआईजी एसओजी जयपुर, हैदर अली जैदी को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सेकेंड पुलिस आयुक्तालय जयपुर, डॉ. रवि को डीआईजी पुलिस कार्मिक जयपुर और कैलाश चंद विश्नोई को उपमहानिरीक्षक पुलिस भ्रष्टाचार निरोधक विभाग जोधपुर के पद पर लगाया है।

आदेश के अनुसार प्रीति चंद्रा को पुलिस अधीक्षक सिविल राइट पुलिस मुख्यालय जयपुर, जगदीश चंद्र शर्मा को पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर, कालूराम रावत को पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक विभाग मुख्यालय जयपुर, योगेश यादव को पुलिस अधीक्षक बीकानेर, कल्याणमल मीणा को पुलिस अधीक्षक बारा, प्रदीप मोहन शर्मा को पुलिस अधीक्षक झुंझुनू, दीपक भार्गव को पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, शिवराज मीणा को कमांडेंट 12 वीं बटालियन आरएसी नई दिल्ली, विकास शर्मा को पुलिस अधीक्षक अजमेर, आनंद शर्मा को पुलिस अधीक्षक श्री गंगानगर, सरस चौधरी को पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर, राजन दुष्यंत को पुलिस अधीक्षक पाली, डॉ किरण के सिद्धू को कमांडेंट आठवीं बटालियन आरएसी नई दिल्ली, जय यादव को पुलिस अधीक्षक बूंदी, मोनिका सेन को पुलिस अधीक्षक झालावाड़, कविंद्र सिंह सागर को पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण कोटा स्थानांतरण किया गया है।

इसी प्रकार हर्षवर्धन अग्रवाल को पुलिस अधीक्षक जालौर, अमृता धान को पुलिस उपायुक्त क्राइम मुख्यालय जयपुर, राजेश कुमार मीणा को पुलिस अधीक्षक बांसवाड़ा, श्रीमती रिचा तोमर को पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर पश्चिम जयपुर, दिगत आनंद को पुलिस उपायुक्त पश्चिम जोधपुर शहर, अरशद अली को पुलिस उपायुक्त मुख्यालय पुलिस आयुक्तालय जयपुर, आलोक श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक विभाग उदयपुर, विनीत कुमार बंसल को पुलिस उपायुक्त मुख्यालय यातायात पुलिस आयुक्तालय जोधपुर, श्याम सिंह को कमांडेंट चौधरी बटालियन आरएसी पहाड़ी भरतपुर और मनीष त्रिपाठी को पुलिस अधीक्षक एसओजी जयपुर के पद पर लगाया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।