अबोहर में शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर को लगी आग

Abohar News
सारा ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गया।

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। अबोहर के कृष्णा नगरी गली नं 1 और शंकर मार्केट के बीच लगे संयुक्त ट्रांसफार्मर को बीती रात 9.45 बजे अचानक शॉर्ट-सर्किट के कारण भयंकर आग (Fire) लग गई, जिससे आसपास के मोहल्ले की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। सुबह तक कृष्णा नगरी गली नं 1 और शंकर मार्केट में बिजली बहाल नहीं हो पाई। आसपास के लोगों ने भयंकर आग को देखते हुए फायर ब्रिगेड को सूचित किया और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। करीब आधा घंटा तक ट्रांसफार्मर धूं धूं कर चल चलता रहा। जिससे सारा ट्रांसफार्मर जलकर राख हो गया।

यह भी पढ़ें:– शहीद सैनिक जसवीर सिंह का सरकारी सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग (Bijli Vibhag) को भी दी। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग को रात ही इस बारे में सूचना दे दी गई थी, लेकिन आज सुबह के 8 बजे तक शंकर मार्केट और कृष्णा नगरी गली नंबर 1 की लाइट बहाल नहीं हो पाई है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बिजली विभाग से जल्द ट्रांसफार्मर को ठीक कर यहां की प्रभावित हुई बिजली शुरू करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here