Rajasthan Transport Department: परिवहन विभाग भरेगा सरकार का खजाना, अकेले झुंझुनूं से मार्च माह में 40 करोड़ आएंगे

Rajasthan Transport
Rajasthan Transport Department: परिवहन विभाग भरेगा सरकार का खजाना, अकेले झुंझुनूं से मार्च माह में 40 करोड़ आएंगे

Rajasthan Transport Department: झुंझुनूं। परिवहन विभाग सरकार का खजाना भरेगा। जी, हां मार्च क्लॉजिंग को लेकर परिवहन विभाग ने अपने जिलावार लक्ष्यों को अपडेट करते हुए इसे बढा दिया है। झुंझुनूं में भी अब 40 करोड़ रूपए की राजस्व वसूली, अकेले मार्च माह में होगी। जिसके बाद परिवहन विभाग के अधिकारी एक्शन मोड में आ गए है। डीटीओ डॉ. मक्खनलाल जांगिड़ ने बताया कि हाल ही में मार्च माह का पूर्व का लक्ष्य बढाकर रिवाइज किया गया है। जिसके बाद झुंझुनूं परिवहन विभाग कार्यालय को 40 करोड़ रूपयों की राजस्व वसूली करनी है। Rajasthan Transport

उन्होंने बताया कि जिले में रजिस्टर्ड 3000 से अधिक ट्रक—डंपर आदि भार वाहन तथा 850 से अधिक बसों से बकाया टैक्स वसूली के लिए अभियान शुरू कर दिया है। ट्रक—डंपर आदि का सालाना टैक्स तथा यात्री बसों का मासिक टैक्स जमा होता है। जो मार्च माह का तो जमा करवाया ही जा रहा है। बकाया भी जमा करवाने के लिए नोटिस जारी किए जा रहे है। इसके अलावा ओवरलोड और एमवी एक्ट का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर भी नजर रखी जा रही है। जिले में दो उड़न दस्ते है। जिन पर भी अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। जो 24 घंटे क्रियाशील किए गए है। Rajasthan Transport

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 2.69 करोड़ घर बने: केंद्रीय मंत्री