एमएसजी भारतीय खेल गांव में विभिन्न खेलों के ट्रायल 10 अप्रैल को

MSG Bhartiya Khel Gaon

सरसा(सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से 10 अप्रैल रविवार को एमएसजी भारतीय खेल गांव में सत्र 2022-23 हेतु विभिन्न खेलों के ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। एमएसजी भारतीय खेल गांव के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इन खेलों के ट्रायल में लड़के व लड़कियों के लिए ताइक्वांडो, जूडो, हॉकी, योगा, गन शूटिंग, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, क्रिकेट, तैराकी, फुटबाल, वालीबाल, हैंडबॉल, तीरंदाजी, थ्रो बॉल, लॉन टेनिस, बास्केट बाल, स्केटिंग, जिमनास्टिक आदि खेलों के ट्रायल लिए जाएंगे।

प्रवक्ता ने कहा कि ट्रायल देने के इच्छुक खिलाड़ी 10 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे एमएसजी भारतीय खेल गांव में पहुंचे। इसके साथ साथ सभी खिलाड़ी अपने साथ स्पोर्ट्स किट, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, दो फोटो व अपने खेल संबंधित प्रमाण पत्र अवश्य लेकर आए। बता दे कि शाह सतनाम जी स्पोर्ट्स अकादमी खेलों की दुनिया में अपना एक अलग मुकाम हासिल कर चुकी है। अकादमी के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेलों में विभिन्न पदक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा देश-दुनिया में मनवा चुके हैं। इस अकादमी में ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध है। जहां प्रत्येक खिलाड़ी के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here