सचखंडवासी अजेब सिंह इन्सां को दी श्रद्धांजलि, 13 परिवारों को बांटा राशन

Naamcharcha
नामचर्चा में जरूरतमंद परिवारों को राशन भी वितरित किया गया।

ओढां (सच कहूँ/राजू)। ब्लॉक रोड़ी के गांव भीवां निवासी प्रेमी जंग सिंह इन्सां के पिता सचखंडवासी अजेब सिंह इन्सां की बरसी पर ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा (Naamcharcha) आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। नामचर्चा में जरूरतमंद परिवारों को राशन भी वितरित किया गया। नामचर्चा की शुरूआत बेनती भजन के साथ हुई। तदुपरांत कविराजों ने ‘नाम जपले अमल कमा, डाढी नाम तेरे दी महिमा, देखणे सी आई देश नूं’ सहित अनेक नाम एवं चेतावनी प्रथाए भजनों द्वारा गुरुयश गाते हुए मनुष्य जन्म की सार्थकता बयान की।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रेमी सेवक पवन इन्सां (Pawan Insan) ने सचखंडवासी अजेब इन्सां को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जो लोग जीते जी पूर्ण सतगुरु की सोहबत कर राम-नाम का जाप करते हैं वे मरणोपरांत जन्म-मरण के चक्कर में नहीं पड़ते। उन्होंने कहा कि प्रेमी अजेब सिंह इन्सां ने बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज से नाम शब्द लेकर पूरे परिवार को डेरा सच्चा सौदा से जोड़ा। उनका नाम कर्मठ सेवादारों में लिया जाता था। प्रेमी अजेब सिंह इन्सां का पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा में अटूट आस्था रखते हुए मानवता भलाई कार्यांे में हमेशा अग्रणी रहता है। नामचर्चा के दौरान प्रेमी जंग सिंह इन्सां के परिवार की ओर से 13 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया। नामचर्चा के समापन अवसर पर समस्त साध-संगत ने आॅडियो के माध्यम से पूज्य गुरु जी के अनमोल वचन सुने।

यह भी पढ़ें:– LPG Price : 500 रुपये के गैस सिलेंडर से जुड़ी बड़ी खबर