शहीद नवपाल सिंह सिद्धू की गौरवमयी कुर्बानी पर किया गर्व , अर्पित की श्रद्धांजलि

Padampur News
शहीद नवपाल सिंह सिद्धू को दी गई श्रद्धांजलि

पदमपुर (सच कहूँ न्यूज)। नवपाल सिहं सिद्धू (मराठा लाइट इनफैक्ट्री 27 राइफल तत्कालीन महामहिम राष्ट्रपति द्वारा शौर्यचक्र से मरणोपरांत सम्मानित) की 47वीं जंयती पर शहीद कैप्टन नवपाल सिंह सिद्धू स्टेडियम में श्रद्धापूर्वक पुष्पांजलि कर मनाई गई। इनकी सर्वोच्च शहादत पर शिक्षा विभाग, जनप्रतिनिधियों एवं खिलाड़ियों ने गर्व से शहीदो के चित्रो पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया। पार्षद पूजा अंगी, सीमा बंसल, रजनी मितल, सत्य प्रकाश उपाध्याय, मदनलाल, राजकरण गिल, भोलाराम फंडा, नगर पालिका की कार्यवाहक ईओ अंजली शर्मा,कनिष्ठ अभियंता गोरी शंकर एवं प्राचार्य नीलम त्रिपाठी, प्राचार्य पुष्पा पांडे, भामाशाह दीनदयाल नागपाल, सुशील कुमार जैन, ओमप्रकाश अंगी, नारायण बहादुर, चंद्रशेखर शर्मा, शा० शि० मंजुला शर्मा, अंग्रेज सिंह,सुखविंदर राम,त्रिलोक सिंह, संतोष राम सहित बड़ी संख्या में प्रमुख व्यक्तियों ने शहीद नवपाल सिंह के जीवन पर आधारित फोल्डर का विमोचन किया। Padampur News

पार्षद सत्यप्रकाश उपाध्याय ने कहा की देश की सीमाओं की सुरक्षा व रक्षा करने वाले प्रहरीयो गर्व है, जिनकी बदौलत हम चैन की नींद सो रहे हैं, इनकी सर्वोच्च शहादत पर हर जन को फक्र करते हुए इनके प्रति सम्मान की भावना सदैव केंद्रित रखनी चाहिए। उपाध्याय ने कहा कि धन्य है नवपाल सिंह सिद्धू की माता श्रीमती राजेंद्रपाल कौर सिद्धू जिन्होंने अपनी कोख से ऐसे वीरयोद्धा को जन्म दिया और पिता पूर्व कर्नल आज्ञापाल सिंह की प्रेरणा से नवपाल सिंह भारतीय सेवा का गौरव बढ़ाते हुए अल्प आयु में जम्मू कश्मीर के सुरनकोर्ट में तीन खूंखार उग्रवादियों को मौत के घाट उतार सर्वोच्च बलिदान दिया। Padampur News

प्राचार्य नीलम त्रिपाठी व प्राचार्य पुष्पा पांडे ने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को राष्ट्र कभी नहीं भुला पाएगा। हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि शहीदों के प्रति हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण का परिचय देते हुए उनके निमित्त होने वाले कार्यक्रमों मे अत्याधिक सहभागिता के साथ अहम हिस्सा अवश्य बने। अमर शहीद कैप्टन नवपाल सिंह सिद्धू मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष पूर्व कर्नल के आज्ञापाल सिंह सिद्धू, शहीद भ्राता राजपाल सिंह सिद्धू एवं सचिव घनश्याम हरवानी ने पूर्व मंत्री व विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर व पीसीसी सदस्य रूबी कुन्नर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 50 लाख रुपये स्टेडियम को विकसित करने के लिए स्वीकृत किए गए।

यह भी पढ़ें:– राजस्थान यूनिवर्सिटी: चुनाव की मांग पड़ी छात्रों को भारी, हुआ पुलिस का लाठीचार्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here