सिरसागंज (सच कहूँ/अशोक कुमार)। Sirsaganj News: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में मंगलवार को हर घर स्वच्छता“हर घर तिरंगा” अभियान के तहत नगर चेयरमेन रंजना सिंह एवं समाजसेवी डॉक्टर गुरुदत्त सिंह द्वारा सिरसागंज में विशाल तिरंगा यात्रा निकली गई। वंदे मातरम एवं भारत माता के जयकारे के साथ मुख्य अतिथि अतुल प्रताप सिंह, चेयरमैन जिला सहकारी बैंक फिरोजाबाद ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तिरंगा लहराते हुए विशाल तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया। और कहा कि तिरंगा हमारे सम्मान और एकता का प्रतीक है, और इसका सम्मान करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे देश की अखंडता व एकता को बनाए रखने में अग्रणी भूमिका निभाएं। Sirsaganj News
तिरंगा यात्रा नगर पालिका परिषद गांधी मंडी से प्रारंभ होकर खेमगंज चौराहा, मेंन रोड, मियां बाजार, सोथरा चौराहा इटावा, रोड, होते हुए एम डी जैन इंटर कॉलेज पर समापन किया गया। नगर के लोगों ने नगर की गलियों और मुख्य मार्गों पर देशभक्ति के रंग में रंगे नागरिकों ने हाथों में लहराते तिरंगे के साथ जोरदार नारों के बीच यात्रा में हिस्सा लिया। जगह-जगह पुष्पवर्षा कर अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। तिरंगा यात्रा के दौरान देशभक्ति गीतों की गूंज, ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के जयघोष से पूरा नगर गूंज उठा। नगरवासियों ने घरों और दुकानों पर तिरंगा फहराकर तथा प्रतिभागियों का स्वागत कर देश के प्रति अपने प्रेम का संदेश दिया।
तिरंगा यात्रा में आर्य गुरुकुल महाविद्यालय, डिवाइन इंटरनेशनल एकैडमी, रामशरण विद्या निकेतन, अमेजिंग वर्ल्ड, ब्राइट स्कॉलर अकाडमी, गिरधारी इंटर कॉलेज, एमडी जैन इंटर कॉलेज, प्रवीण विद्यापीठ, आरडी पब्लिक स्कूल, क्षेत्रीय इंटर कॉलेज, राजकीय महिला महाविद्यालय, राधामोहन फरसैया सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आदर्श पब्लिक स्कूल, तथा अन्य नगर के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने तिरंगा यात्रा में सहभागिता की। तिरंगा यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह सहित भारी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात रहा। Sirsaganj News
तिरंगा यात्रा में उदय प्रताप सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष, ब्रजेश सिंह जिला उपाध्यक्ष बीजेपी, शशि कला यादव भाजपा जिला महामंत्री, ज्योति गुप्ता नगर अध्यक्ष सिरसागंज, सौरभ जादौन अध्यक्ष युवा मोर्चा, राघवेंद्र सिंह पूर्व चेयरमैन, प्रवीण कुमार नीटू, अंशुल खंडेलवाल, महेश गर्ग, देवशरण आर्य, बाले यादव, शिवकुमार भूरे भाई, नितिन सिंह, सचिन प्रधान, अमित जनता कोल्ड, नितिन प्रताप सिंह जादौन, गोविंद भदौरिया, राजू पंडित, टीटू तिवारी, विपिन शिवहरे, मोनू कुशवाह, आलोक कुमार समस्त सभासदगण एवं समस्त स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:– प्रताप स्कूल के बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने सीबीएसई नॉर्थ ज़ोन में 9 पदक व टीम ट्रॉफी पर किया कब्ज़ा