कैंप का उद्देश्य कैंसर संबंधी जागरूकता के अलावा इससे बचाव के तरीकों के बारे में बताना व मुफ्त जांच कर जागरूकता फैलाना: सीएसआर हैड
बरनाला/लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Trident Group News: ट्राईडैंट ग्रुप समूह द्वारा वर्ल्ड कैंसर केयर सोसायटी के सहयोग से संस्थापक पदम श्री राजेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में 10 दिवसीय कैंसर जागरूकता व जांच कैंप लगाया गया। कैंप की सफलता इस बात से उजागर हो रही है कि इसमें हजारों लोगों ने शिरकत कर अपनी जांच करवाई। ग्रुप के अधिकारियों ने बताया कि जिस उद्देश्य को लेकर ट्राईडैंट ग्रुप ने कैंसर जागरूकता व जांच कैंप लगाया था, उस मुताबिक कैंप सफल साबित हुआ है। Barnala News
उन्होंने बताया कि कैंप में 6 हजार से अधिक लोग पहुंंचे व उन्होंने न सिर्फ अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई, बल्कि कैंसर संबंधी जानकारी भी हासिल की। कैंप दौरान ग्रुप के अधिकारियों व कर्मचारियों ने जांच करवाने पहुंचे मरीजो की जरूरत अनुसार मदद की। अधिकारियों के मुताबिक कैंप का उद्देश्य लोगों को कैंसर संबंधी जानकारी देना व इससे बचाव के तरीकों के बारे में बताना व मुफ्त जांच कर जागरूकता फैलाना था। कैंप को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय गैर-सरकारी संगठनें व अस्पतालों ने भी अहम भूमिका निभाई। Barnala News
ट्राईडैंट के सीएसआर हैड ने कहा कि हमारा यह प्रयास है कि हम समाज को न सिर्फ रोजगार दें, बल्कि स्वास्थ्य, सुरक्षा व जागरूकता के जरिये एक स्वच्छ व सेहतमंद भविष्य भी दें। उन्होंने कहा कि 6000 से अधिक लोगों की उपस्थिति ने हमारे इस उद्देश्य को और मजबूती दी है। उन्होंने बताया कि कैंप दौरान कई ऐसे मामले भी सामने आए, जिनमें शुरूआती लक्षणों के आधार पर लोगों को सलाह दी गई व उनको इलाज के लिए भेजा गया। यह कैंप सिर्फ एक जांच मुहिम नहीं थी, बल्कि एक उम्मीद का संदेश भी थी कि अगर कैंसर की जल्द पहचान हो जाए तो इस पर जीत भी हासिल की जा सकती है। Barnala News
यह भी पढ़ें:– Award of Excellence: अध्यापक राजेन्द्र सिंह इन्सां ‘अवार्ड ऑफ एक्सीलैंस’ से सम्मानित