Hanumangarh News: पुत्रवधू व उसके पीहर पक्ष की धमकियों से परेशान ससुर ने गटका जहर

Gurugram News
Sanketik Photo

अस्पताल में भर्ती, बीस लाख रुपयों की डिमांड करने का आरोप, आधा दर्जन से अधिक नामजद

हनुमानगढ़। पुत्रवधू व उसके पीहर पक्ष के लोगों की ओर से बीस लाख रुपए की मांग करने व रुपए नहीं देने पर झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी देने से परेशान ससुर ने आत्महत्या करने के मकसद से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत खराब होने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस संबंध में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी सहित ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ भादरा पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार राकेश (23) पुत्र मदन मेघवाल निवासी डूंगरसिंहपुरा पीएस भादरा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसकी शादी चार जनवरी 2024 को बनिता पुत्री राजेश घोटड़ निवासी जाटाण तहसील भादरा के साथ हुई थी। विवाह के पश्चात से ही बनिता अपने माता-पिता, भाइयों एव अपने फूफा रूपराम के दबाव व प्रभाव में रही। बनिता जब मन में आता बिना बताए अपने भाइयों के साथ पीहर चली जाती और जब उसका मन करता, वापस आ जाती। उसके घर वाले उससे पूछते तो वह मरने-मारने, झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल करवाने की धमकी देती। विवाह के पश्चात से ही उसके ससुराल वालों ने उससे रुपयों की मांग करनी शुरू कर दी।

बनिता भी उस पर अनुचित दबाव डालने लगी कि उसके भाई रवि को कारोबार के लिए दस लाख रुपए की आवश्यकता है, वह रुपयों की व्यवस्था कर दे। उसके मना करने पर बनिता उससे एवं उसके परिवारवालों के साथ आए दिन लड़ाई-झगड़ा एवं गाली-गलौज करने लगी। उसका स्वभाव उनके प्रति उग्र होता गया। जून 2025 में बनिता का चचेरा भाई रोबिन पुत्र रोहताश मेघवाल निवासी जाटाण तहसील भादरा बनिता को गांव डूंगरसिंहपुरा से अपने साथ ले गया। बनिता जाते समय सोने-चांदी के जेवरात, कपड़े एवं अन्य सामान साथ ले गई।

बीस लाख रुपए देने का अनुचित दबाव बनाने लगे | Hanumangarh News

इसके पश्चात वह दो-तीन दफा बनिता को लेने अपने ससुराल गया तो बनिता व उसके पीहर वाले उस पर बीस लाख रुपए देने का अनुचित दबाव बनाने लगे और बनिता को उसके साथ नहीं भेजा। उसने उनसे बार-बार मिन्नतें की कि उसके पास रुपयों की व्यवस्था नहीं है तब बनिता, उसके चचेरे भाई अमनदीप, अमित पुत्र रोहताश, विकास पुत्र दलीप घोटड़ निवासी जाटाण, बनिता का सगा भाई रवि, फूफा रूपराम दानोदिया निवासी पण्डरेउताल सभी उसके पिता मदन से बार-बार मोबाइल फोन पर 20 लाख रुपए देने की मांग करते हुए उसके पिता मदन को झूठे मुकदमे में फंसाने, जेल भिजवाने, घर जमीन बिकवाने आदि की धमकियां देने लगे। यह लोग उसके पिता मदन को फोन पर हर समय गंदी गालियां निकालते हुए अपमानित व बेइज्जत करने लगे और कहने लगे कि भूखे-नंगे तेरे पास रुपए नहीं हैं तो तू जीकर क्या करेगा, इससे अच्छा तू मर जा। Hanumangarh News

उसके पिता मदन ने उन्हें यह सारी बातें बार-बार बताई और कहा कि इन लोगों ने उसका जीवन निर्वाह करना मुश्किल कर दिया है। 28 अक्टूबर 2025 को दोपहर में उसके पिता मदन से बनिता के फूफा रूपराम ने पुन: 20 लाख रुपए की मांग की और नहीं देने पर झुठे मुकदमा में फंसाकर जेल भिजवाने का कहते हुए धमकाया। इसके पश्चात उसके पिता मदन काफी विचलित हो गए और बार-बार पूछने पर कहने लगे कि रूपराम आदि उसे जीने नहीं देंगे, मुझे मरना पड़ेगा।

इसके करीब दो-ढाई घंटे पश्चात उसके पिता मदन ने मरने की नियत से कोई जहरीला पदार्थ गठक लिया। इससे उनकी तबियत अत्यधिक खराब हो गई। तब वह व परिवार के अन्य लोग उन्हें इलाज के लिए 28 अक्टूबर 2025 की रात्रि को करीब 8 बजे भादरा के विवेकानन्द अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जबरन वसूली के लिए डराने-धमकाने के आरोप संबंधी धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश हेड कांस्टेबल जगदीश के सुपुर्द की। Hanumangarh News