Road Accident: बाइक सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत

Jind News
Jind News: उचाना में कारों की टक्कर में तीन युवकों की मौत

विधायक नरेंद्रपाल ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया | Fazilka News

फाजिल्का (सच कहूँ न्यूज)। Road Accident: फाजिल्का में सरकारी अस्पताल जा रहे दो बाइक सवारों को डीसी दफ्तर के पास एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे विधायक ने दोनों को एंबुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन 32 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई। घटना में घायल व्यक्ति सोना सिंह ने बताया कि वह गांव चक्क भंबा बट्टू का निवासी है। Fazilka News

मंगलवार दोपहर, वह अपने 32 वर्षीय साथी हरदीप सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर फाजिल्का के सरकारी अस्पताल जा रहा था। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के सदस्य एक कार में मरीज को लेकर अस्पताल आ रहे थे और वे बाइक पर पीछे थे। इसी दौरान, डीसी दफ्तर के निकट एक ट्रक चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। विधायक नरेंद्रपाल सवना ने जब हादसे को देखा, तो तुरंत जख्मियों को एंबुलेंस के माध्यम से फाजिल्का के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस को घटना की सूचना दी गई है, और परिवार के सदस्यों ने इस मामले में कठोर पुलिस कार्रवाई की मांग की है। Fazilka News

यह भी पढ़ें:– Snake Bites: स्कूल में सांप के काटने के 9वी कक्षा के छात्र की मौत