ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शव के साथ चौकी में लगाया धरना

Hanumangarh News
ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शव के साथ चौकी में लगाया धरना

ट्रक मालिक पर हत्या करने का जताया संदेह, मुकदमा दर्ज करने की मांग

हनुमानगढ़। करीब एक माह पहले गुजरात ट्रक लेकर गए डबलीराठान के एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने ट्रक मालिक पर चालक की हत्या करवाने का संदेह जताते हुए बुधवार को डबलीराठान पुलिस चौकी प्रांगण में मृतक का शव रखकर धरना शुरू कर दिया। उन्होंने ट्रक मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। Hanumangarh News

बलवीर ने बताया कि उसके मामा ससुर राजवीर पुत्र हजारी लाल नायक निवासी वार्ड छह, डबलीराठान मौलवी बास ट्रक चालक थे तो बीकानेर निवासी राकेश खान का ट्रक चलाते थे। उसके मामा ससुर राजवीर करीब एक माह पहले ट्रक लेकर गए हुए थे। छह अप्रैल को ट्रक मालिक राकेश खान की ओर से सूचना दी जाती है कि गुजरात में ट्रक का एक्सीडेंट हो गया है और उसके मामा ससुर राजवीर वहां के एक अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने वीडियो कॉल से बात की तो उसके मामा ससुर जिंदा थे। इसी बीच आठ अप्रैल को उसके मामा ससुर की मौत हो गई लेकिन उन्हें किसी ने सूचना नहीं दी। ट्रक मालिक राकेश खान गुजरात से अपना वाहन लेकर आ गया लेकिन उसके मामा ससुर का शव लेकर नहीं आया। न ही उसके मामा ससुर की मौत की सूचना परिवार वालों को दी।

ट्रक मालिक राकेश खान ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया

उन्होंने ट्रक मालिक राकेश खान से बात की लेकिन उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद बारह अप्रैल को स्थानीय पुलिस के पास सूचना पहुंची कि उसके मामा ससुर राजवीर की मौत हो चुकी है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी तब उन्हें उसके मामा ससुर की मौत होने का पता चला। इस पर वे गुजरात जाकर उसके मामा ससुर राजवीर का शव लेकर आए। बलवीर ने बताया कि जब चिकित्सकों से बात की गई तो उसके मामा ससुर की मौत अटैक से होने की जानकारी दी गई जबकि ट्रक मालिक राकेश खान एक्सीडेंट में घायल होने से मौत की बात कह रहा है।

साथ ही स्वयं का दस लाख रुपए का नुकसान होने की बात कह रहा है। उसके मामा ससुर के शव पर चोटों के निशान भी हैं। ट्रक मालिक राकेश खान ने उसके मामा ससुर को लावारिस बताया। उसका आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज आदि निकाल लिए ताकि उसकी पहचान न हो। बलवीर ने ट्रक मालिक पर अपने मामा ससुर की हत्या का अंदेशा जताते हुए इस घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। मृतक के परिजनों ने चेतावनी दी कि जब तक ट्रक मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाता है तब तक वे शव नहीं उठाएंगे। Hanumangarh News

Rajasthan: ईसरदा बांध का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण, इस मानसून होगा जल संग्रहण