Gurugram Road Accident: एसपीआर पर डिवाइडर से टकराकर पलटा ट्रक, लगी आग

Gurugram News
Gurugram News: गुरुग्राम में एसपीआर रोड पर वाटिका चौक के पास अनियंत्रित होकर पलटे ट्रक में लगी आग।

लोगों ने ड्राइवर व कंडक्टर को बाहर निकालकर बचाया

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। Gurugram Road Accident : यहां साउदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) पर रविवार की देर रात अनियंत्रित होकर पलटे ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। राहगिरों ने आनन-फानन में ट्रक से ड्राइवर व कंडक्टर को बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। Gurugram News

जानकारी के अनुसार एसपीआर पर जेनपैक्ट-वाटिका चौक के पास रविवार की रात को करीब 12 बजे एक ट्रक डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गया। पलटते ही ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिस क्षेत्र में ट्रक पलटा और आग लगी, वहां पर घना अंधेरा था। आग के कारण क्षेत्र में काफी दूर तक आग से लालिमा नजर आई। आसपास से गुजर रहे लोग भी वहां पर जमा हो गए। इसी बीच घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। लोगों ने देखा कि ड्राइवर व कंडक्टर ट्रक के भीतर फंसे हुए हैं। Gurugram News

कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें कैबिन से बाहर निकाला गया। मौके पर एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया। दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बादशाहपुर थाना से पुलिस मौके पर पहुंची। शुरूआती जांच में यह सामने आया है कि आग लगने का कारण ट्रक का डिवाइडर से टकराना रहा। ट्रक के तेल का टैंक फटा और आग लग गई। बताया जा रहा है कि ट्रक राजस्थान के बेरी निवासी दयाराम का था। पुलिस घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें:– Nagar Nigam Faridabad: नगर निगम फरीदाबाद ने 14 बकायादारोंं की संपत्ति को किया सील