Rajasthan acid truck accident: जयपुर। सोमवार को उदयपुर-पिंडवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित घसियार क्षेत्र के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके बाद उसमें भीषण आग लग गई। हादसे में ट्रक चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। Pindwara road accident
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक पिंडवाड़ा से तेजाब लेकर उदयपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह घसियार के पास पहुंचा, वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। पलटते ही तेजाब का रिसाव शुरू हो गया और कुछ ही पलों में ट्रेलर में आग लग गई।
चालक की मौके पर ही मौत
ट्रक के केबिन में फंसे चालक को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका और वह जिंदा जल गया। आग इतनी भयावह थी कि पूरा ट्रक कुछ ही मिनटों में खाक हो गया। चालक के जले हुए अवशेषों को पुलिस ने बाद में ट्रक से बाहर निकाला और पहचान के लिए जिला अस्पताल के शवगृह भेज दिया।
तेजाब के रिसाव के चलते गोगुंदा और उदयपुर के बीच सड़क मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया। राजमार्ग गश्ती दल और बड़गांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। तेजाब के कारण रासायनिक खतरे की स्थिति बन गई थी, जिससे यात्रियों और आपातकालीन कर्मियों की सुरक्षा को लेकर विशेष सावधानी बरती गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियाँ मौके पर भेजी गईं। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसके बाद राजमार्ग रखरखाव दल ने क्षतिग्रस्त ट्रक को हटाकर मार्ग को साफ किया।
ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, जांच शुरू
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, पुलिस ने एकतरफा यातायात व्यवस्था लागू की है ताकि मार्ग पर भीड़भाड़ और दुर्घटना की पुनरावृत्ति से बचा जा सके। दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही, तेजाब रिसाव के पर्यावरणीय और संरचनात्मक प्रभाव का भी विशेषज्ञों द्वारा आकलन किया जा रहा है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि खतरनाक रसायनों के परिवहन को लेकर सख्त मानक और निगरानी प्रणाली बनाई जाए। उनका कहना है कि सुरक्षा उपायों की अनदेखी से इस तरह की दुर्घटनाएं बार-बार हो रही हैं। Pindwara road accident
बेटे के दाखिले के लिए पैसे ना जुटा पाया, तो दे दी जान