आग का गोला बना चलता ट्रक, तालाब की तरफ मोड़कर खुद भी पानी में कूदा चालक

Truck moving like a ball of fire sachkahoon

हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। बास गांव में शुक्रवार सुबह चलते ट्रक में रखे कंटेनर में आग लग गई। हादसे में कंटेनर में रखा सामान जल कर राख हो गया। लेकिन ट्रक चालक की सूझबूझ से ट्रक जलने से बच गया। दरअसल, जींद हाइवे पर चलते कंटेनर में अचानक धुंआ उठने लगा और इसके बाद कंटेनर में आग की लपटें उठने लगीं। जब ट्रक चालक को जब कंटेनर में आग लगने के बारे में पता लगा तो उसने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रक को बास गांव के जोहड़ में उतारने के साथ खुद भी जोहड़ में कूद गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ड्राइवर जयभगवान को जोहड़ से सुरक्षित बाहर निकाला और दमकल विभाग को ट्रक में आग लगने की सूचना दी। दमकल कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच ट्रक में लगी आग को बुझाया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here