जानिए नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी+हॉटस्टार व एप्पल टीवी के प्लान

Netflix Amazon Prime

वीडियो कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने भारत में अपने सब्सक्रिप्शन प्लान्स को 18 से 60% तक सस्ता किया है। वहीं, अमेजॅन प्राइम की बात करें तो इसने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमतों में ब-पीतरी का ऐलान किया था। इसके अलावा, डिजनी+हॉटस्टार ने भी अपनी कीमतों में बदलाव किया है। यहां हमने कीमतों में बदलाव के बाद प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, डिजनी+हॉटस्टार और एप्पल टीवी प्लस के सब्सक्रिप्शन प्लान्स की आपस में तुलना की है। इसके आधार पर आप समझ पाएंगे कि किस प्लेटफॉर्म के जरिए सबसे कम कीमत पर मनोरंजन किया जा सकता है।

1. नेटफिलक्स सब्सक्रिप्शन प्लान्स:

नेटफ्लिक्स ने अपने सभी चार सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमतों में कटौती का ऐलान किया। 480 पी-रिजॉल्यूशन के पॉपुलर मोबाइल प्लान की कीमत अब 199 रुपये से घटकर 149 रुपये प्रति माह हो गई है। इसी तरह, नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान भी 199 रुपये प्रति माह पर उपलब्ध है, जो कि 480-पी रिजॉल्यूशन के साथ आता है। स्टैंडर्ड प्लान की बात करें तो यह दो डिवाइस पर फुल एचडी (1080-पी) रिजॉल्यूशन के साथ आता है और इसकी कीमत 499 रुपये प्रति माह है। वहीं, इसके प्रीमियम प्लान की कीमत 649 रुपये तय की गई है। यह चार डिवाइस पर 4 के एचडीआर कंटेंट के साथ आता है।

2. डिजनी+हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन प्लान्स:

डिजनी+हॉटस्टार ने 2021 की शुरूआत में अपने सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमतों में बदलाव किया था। यूजर्स को इसमें तीन विकल्प दिए गए हैं। इसके मोबाइल वाले बेसिक प्लान की कीमत 499 रुपये प्रति साल है और यह 720-पी रिजॉल्यूशन पर उपलब्ध है। 899 रुपये प्रति वर्ष का सुपर प्लान दो डिवाइसों के लिए है और 1080-पी रिजॉल्यूशन के साथ आता है। वहीं, प्रीमियम प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 1,499 रुपये प्रति वर्ष है और इसका इस्तेमाल एक साथ चार डिवाइसों किया जा सकता है। यह 4के स्ट्रीमिंग को सपोर्ट करता है।

3. अमेजन प्राइम वीडियो:

अमेजॅन ने भी अपनी कीमतों में बदलाव किया है। कंपनी ने अपने प्लान्स को 50 प्रतिशत तक महंगा कर दिया है। इसके एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत अब 1,499 रुपये हो गई है। मंथली प्लान की बात करें तो इसकी कीमत अब 179 रुपये है। वहीं, तीन महीने वाले प्लान की कीमत 459 रुपये तय की गई है। हालांकि, अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन में ग्राहकों को अमेजन प्राइम खरीदारी के साथ-साथ प्राइम वीडियो और प्राइम म्यूजिÞक की सुविधा भी मिलती है।

4. एप्पल टीवी प्लस सब्सक्रिप्शन प्लान:

एप्पल टीवी प्लस अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जितना पॉपुलर नहीं है। एप्पल टीवी प्लस का सबसे सस्ता मंथली प्लान सिर्फ 99 रुपये का है। इसमें नए ग्राहकों को सात दिनों का ट्रॉयल आॅफर किया जाता है। वहीं, इसके 195 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को एप्पल टीवी प्लस, 50 जीबी आईक्लाउड स्टोरेज, ऐप्पल म्यूजिक और एप्पल अरकेड की सुविधा मिलती है। एप्पल-वन फैमिली प्लान 365 रुपये प्रति माह की कीमत पर आता है और इसमें 200-जीबी स्टोरेज भी मिलता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।