
9 वर्षों से शिक्षा के साथ मानव सेवा की मिसाल कायम कर रही है संस्था
Warm Wear Distributed: गोरीवाला (सच कहूँ/अनिल)। उपतहसील क्षेत्र का ट्रू एजुकेशन ग्लोइंग स्कूल मोडी पिछले नौ वर्षों से प्रवासी मजदूरों के बच्चों को शिक्षा देने के साथ-साथ निस्वार्थ मानव सेवा की अनूठी परंपरा निभा रहा है। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की मानवता पर आधारित शिक्षाओं से प्रेरित यह स्कूल हर वर्ष जरूरतमंद परिवारों के लिए फूड बैंक और क्लॉथ बैंक के माध्यम से सहायता अभियान चलाता है। सर्दी की दस्तक को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन, टीचिंग-नॉन टीचिंग स्टाफ और बच्चों ने मिलकर मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न भट्टों और झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर करीब 500 से अधिक गर्म वस्त्र वितरित किए। Sirsa News
इनमें जूते, जुराबें, चप्पलें, छोटे बच्चों के गर्म कपड़े, महिलाओं व पुरुषों के लिए जैकेट, स्वेटर और शॉल शामिल थे। स्कूल बस से निकली टीम ने अलग-अलग स्थानों पर जाकर प्रवासी मजदूरों और उनके परिवारों को ये वस्त्र सौंपे। प्रवासी मजदूरों के लिए सर्दी से बचाव सामग्री लेकर निकलने वाली बस को गोरीवाला चौकी से धर्मपाल, सरपंच प्रतिनिधि सुखदेव सिंह, जयपाल सिंह, प्राचार्य होशियार सिंह, लखविंद्र सिंह इन्सां, इंद्रमोहन, मलकीत सिंह, पंच अनिल कुमार, अमित गुप्ता व दीदार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
विद्यालय के प्राचार्य होशियार सिंह इन्सां ने बताया कि स्कूल स्थापना के दिन से ही मानवता भलाई कार्य संस्था की मूल भावना का हिस्सा हैं। फूड बैंक और क्लॉथ बैंक के माध्यम से हर साल जरूरतमंद लोगों की सहायता की जाती है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के बच्चों को लगातार प्रेरित किया जाता है कि वे फिजूलखर्ची से बचकर अपनी जेब खर्च का एक हिस्सा जरूरतमंदों की मदद में लगाएं। पिछले नौ वर्षों से बच्चे इस परंपरा को निभा रहे हैं, जो मानवता सेवा का जीवंत उदाहरण है। Sirsa News














