ट्रंप, आबे और मोदी के बीच त्रिपक्षीय वार्ता शुरु

Donald Trump

ओसाका (एजेंसी)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच शुक्रवार को त्रिपक्षीय वार्ता शुरु हो गयी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, “बेहतर भविष्य के लिए प्रतिबद्ध जापान-अमेरिका-भारत (जेएआई) की ओसाका में त्रिपक्षीय बैठक शुरु।” इस अवसर पर प्रधानमंत्री शिंजो अाबे ने मेहमान नेताओं का स्वागत किया। इस दौरान ट्रंप ने मोदी और आबे को हाल ही में हुये चुनावों में जीत के लिये बधाई दी। चर्चा के दौरान श्री मोदी ने जेएआई से जुड़े भारत के महत्व को उजागर किया।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।