‘जोकर’ कहने पर ट्रम्प को आया गुस्सा

Trump
Trump

संभलकर बोलें ईरानी नेता खामनेई, दी चेतावनी  | Trump

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Trump) ने शनिवार को ईरान के शीर्ष नेता अयातुल्ला अली खामनेई सभंलकर बोलने की चेतावनी दी। गौरतलब है कि खामनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति को जोकर कहा था। ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा, ‘ईरान के तथाकथित शीर्ष नेता’ ने अमेरिका और यूरोप के बारे में गलत बातें बोली हैं। उनके अपने देश की अर्थव्यवस्था चरमरा रही है। लोग परेशानी से जूझ रहे है। उन्हें अपने शब्दों का चयन सोच-समझ कर करना चाहिए। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अन्य ट्वीट में ईरान को बर्बादी के लिए वहां शासन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने ईरानी जनता से आतंकवाद छोड़ने और ‘ईरान को फिर से महान बनाने’ का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका से प्यार करने वाले ईरान के महान लोग सपने पूरे करने वाली सरकार चाहते हैं। न कि उनके सपनों को मारने वाली।

  • अमरेकी सेना ने ईरान के कमांडर कासिम सुलेमानी की 18 माह तक निगरानी की।
  • इसके बाद 3 जनवरी को बगदाद हवाई अड्डे के पास ड्रोन हमले में मार दिया।
  • ईरान के शीर्ष नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘जोकर’ कहा था।
  • उनका कहना था कि ट्रंप ईरान के लोगों का समर्थन करने का सिर्फ दिखावा करते हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।