
वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर एक बार फिर से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को निशाने पर लिया है। ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा है कि पुतिन “आग से खेल रहे हैं” और यदि वे (ट्रंप) राष्ट्रपति न होते, तो रूस के साथ अब तक बहुत कुछ बुरा हो चुका होता। मंगलवार को ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, “व्लादिमीर पुतिन शायद यह नहीं समझते कि अगर मैं राष्ट्रपति नहीं होता, तो अब तक रूस को बेहद गंभीर परिणाम भुगतने पड़ते। वे सचमुच आग से खेल रहे हैं।” Russia-Ukraine war
ट्रंप ने पुतिन के साथ-साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि जेलेंस्की अपने देश की भलाई नहीं कर रहे और उनके बयानों की शैली उचित नहीं है। यह प्रतिक्रिया यूक्रेनी राष्ट्रपति द्वारा अमेरिका की हालिया चुप्पी पर सवाल उठाने के बाद आई है, जिसमें जेलेंस्की ने रूस के ताजा हमलों पर अमेरिका की प्रतिक्रिया को अपर्याप्त बताया था। न्यू जर्सी के मॉरिसटाउन से वाशिंगटन लौटते समय ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, “मैं पुतिन की नीतियों और कदमों से संतुष्ट नहीं हूं। मुझे समझ नहीं आता कि वे आखिर क्या करना चाह रहे हैं।”
रूसी ने अपनी प्रतिक्रिया में तीसरे विश्व युद्ध की आशंका जताई
ट्रंप की तीखी टिप्पणियों के उत्तर में रूसी सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “ट्रंप ने जो कुछ भी कहा, उसमें अगर कोई सचमुच भयावह चीज है, तो वह तीसरे विश्व युद्ध की आशंका है। उम्मीद है कि ट्रंप इस खतरे को समझते होंगे।” ट्रंप प्रशासन के सहयोगियों ने हाल के समय में संकेत दिया है कि अमेरिका, रूस और यूक्रेन के बीच चल रही शांति वार्ताओं की धीमी प्रगति से निराश है और संभवतः इन प्रयासों से पीछे हट सकता है। Russia-Ukraine war
Earthquake: भूकंप के झटकों से दहला मणिपुर, दहशत के साए में लोग