Japan America Tsunami: अमेरिका, जापान सहित इन देशों ने सुनामी की चेतावनी जारी की, डर के मारे लोग इमारतों की छतों पर….

Japan America Tsunami
Japan America Tsunami: अमेरिका, जापान सहित इन देशों ने सुनामी की चेतावनी जारी की, डर के मारे लोग इमारतों की छतों पर....

टोक्यो (एजेंसी)। Japan America Tsunami: जापान और अमेरिका ने रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर आए शक्तिशाली भूकंप के बाद बुधवार को प्रशांत तट के बड़े इलाकों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की। मौसम विज्ञान एजेंसी ने आज स्थानीय समयानुसार सुबह 9:40 बजे यह चेतावनी जारी की। चेतावनी में लहरों के तीन मीटर तक ऊँची उठने की आशंका जतायी गयी है।

उन्होंने बताया कि यह चेतावनी होक्काइडो से वाकायामा प्रान्त तक के तटीय क्षेत्रों को कवर करती है जिसमें आओमोरी, इवाते, मियागी, फुकुशिमा, चिबा, इबाराकी, शिजुओका और इजू द्वीप समूह के कुछ हिस्से शामिल हैं। अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों से ऊंचे स्थान पर जाने का आग्रह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि आस-पास कोई ऊँचा भूभाग न हो, तो वे तुरंत मजबूत इमारतों की ऊपरी मंजिÞल पर चले जाएँ। एजेंसी ने जोर देकर कहा है कि सुनामी लहरें अनुमानित ऊँचाई से ज्यादा ऊँची हो सकती हैं। Japan America Tsunami

-सुनामी की चेतावनी के बाद जापान के लोग टैरेस पर चढ़ गए हैं। लोगों को इमारतों की छतों पर देखा जा सकता है। पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर का कहना है कि हवाई, चिली, जापान और सोलोमन आइलैंड और इसके आसपास एक से तीन मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं।

  • जापान में 16 जगहों पर सुनामी दर्ज की गई। इस दौरान समुद्र की 40 सेंटीमीटर ऊंची लहरें देखने को मिली। इशिनोमाकी पोर्ट पर समुद्र की पचास सेंटीमीटर ऊंची लहरें दिखाई दी।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस में भूकंप के बाद कैलिफोर्निया और हवाई के तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी के बाद सतर्कता बरतने को कहा है। Japan America Tsunami

यह भी पढ़ें:– Railway News: जाखल जंक्शन पर पटरी से उतरा मालगाड़ी के गार्ड का डिब्बा, दो घंटे बाधित रहा ट्रैक