अटल भू-जल योजना:  ट्यूव्बैल के पानी को किया जाएगा रिचार्ज : कृषि मंत्री

Atal-Ground-Water-Scheme

सच कहूँ/इन्द्रवेश  भिवानी। हरियाणा के कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि प्रदेश में अटल भू-जल योजना के तहत पानी का उचित प्रबंधन किया जाएगा। इस योजना के तहत बरसात के समय में नहरी व बरसाती पानी अधिक होने की दशा में उससे ट्यूव्बैल रिचार्जिंग का कार्य प्राजेक्ट के तहत किया जाएगा, ताकि पानी की बचत होकर भूमिगत जलस्तर को बेहतर किया जा सके। यह बात उन्होंने भिवानी में पत्रकार वार्ता के दौरान कही।

कृषि मंत्री ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने किसानों के हित में महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं, जिनमें किसान सम्मान निधि के तहत छह: हजार वार्षिक उनके खातों में पहुंचाए गए, ड्रिप इरीगेशन के लिए 85 प्रतिशत तक सब्सिडी, एक लाख पशुपालकों का पशुधन बीमा तथा 50 लाख पशुओं का वैक्सीनेशन किया गया। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर रिकॉर्ड सात लाख 50 हजार मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की गई। कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा में गन्ने का भाव देश में सर्वाधिक है। कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने हरियाणा प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे एसवाईएल नहर के मुद्दे पर संगठित होकर राजनीति से हटकर इस नहर निर्माण में सहयोग करें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।