तुर्की के महाविनाशक भूकंप ने लील ली 4,300 जिंदगियां, 22 घंटे बाद जिंदा बाहर निकली महिला

दक्षिण कोरिया भूकंप प्रभावित तुर्की की मदद के लिए भेजेगा बचाव दल और राहत सामग्री

सोल (एजेंसी)। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल ने मंगलवार को सरकार को भूकंप प्रभावित तुर्की की मदद के लिए बचाव कर्मियों और चिकित्सा आपूर्ति शीघ्र भेजने का आदेश दिया। राष्ट्रपति कार्यालय ने यह जानकारी दी।
यून का निर्देश तुर्की और सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप के एक दिन बाद आया है, जिसमें दोनों पड़ोसी देशों में 4,300 से अधिक लोग मारे गये और सैंकड़ों अन्य घायल हैं।

सरकारी समाचार एजेंसी योनहाप राष्ट्रपति कार्यालय के हवाले से कहा, ‘राष्ट्रपति यून सुक येओल ने आज सुबह भूकंप से हुए नुकसान में तुर्की की सहायता के लिए सैन्य विमानों के जरिये बचाव कर्मियों को भेजने और आपातकालीन दवा एवं चिकित्सा आपूर्ति भेजने के लिए तेजी से काम करने का आदेश दिया।

Turkey-Earthquake

तुर्की और सीरिया में फिर आया भूकंप

मंगलवार को फिर से तुर्की और सीरिया में फिर से भूकंप आया है। 3 बड़े झटकों के बाद तुर्की और सीरिया के कर्इं बड़े शहर तबाह हो गए है।
तुर्की के सानलिउर्फा प्रांत में ऐसा ही वाक्य देखने को मिला, जब एक महिला को 22 घंटे बाद जिंदा बाहर निकाला गया। रेस्क्यू टीम को ये महिला बेहोश हालात में मिली। उधर सीरिया के अलेप्पो में भी लोगों को बिल्डिंग्स की छतें काटकर निकाला जा रहा है। ऐसा मंजर दोनों देशों के कई शहरों में है।

राष्ट्रपति के प्रेस मामलों के वरिष्ठ सचिव किम यून-हे ने बताया कि निर्देश के अनुसार, दुनिया में सर्वश्रेष्ठ माने जाने वाले एक अंतरराष्ट्रीय बचाव दल के लगभग 60 सदस्यों को तुर्की भेजा जाएगा। यून ने तुर्की को एक ‘भ्राता राष्ट्र’ बताते हुए कहा कि उसने 1950 में दक्षिण कोरिया पर कम्युनिस्ट आक्रमण के बाद बिना किसी हिचकिचाहट के तुरंत सेना भेज दी थी। तुर्की 1950-53 के कोरियाई युद्ध में दक्षिण कोरिया के साथ मिलकर लड़ा था।

राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि यून ने सरकार को तुर्की के विदेश मंत्रालय और वहां स्थित दक्षिण कोरिया के राजनयिक मिशनों के माध्यम से स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर सहयोग करने का निर्देश दिया। कार्यालय ने कहा,‘राष्ट्रपति यून ने संबंधित मंत्रालयों को विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर काम करने का आदेश दिया ताकि तुर्की को अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता होने पर तुरंत मदद उपलब्ध करायी जा सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here