तुर्की सीरिया की क्षेत्रीय अखंडता का समर्थन करता है: एर्दोगन

Turkey
Turkey तुर्की सीरिया की क्षेत्रीय अखंडता का समर्थन करता है: एर्दोगन

अंकारा (एजेंसी)। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने अंकारा में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ वार्ता के दौरान कहा कि तुर्की सीरिया की क्षेत्रीय अखंडता और एकात्मक ढांचे को संरक्षित करने का समर्थन करता है। तुर्की के राष्ट्रपति के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘राष्ट्रपति एर्दोगन ने गुरुवार को कहा कि तुर्की ने शुरू से ही सीरिया की क्षेत्रीय अखंडता, एकता और एकात्मक ढांचे को संरक्षित करने का समर्थन किया है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को देश को बहाल करने और पुनर्निर्माण के लिए संयुक्त रूप से काम करना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि सीरिया के सशस्त्र विपक्ष ने 08 दिसंबर को सीरिया की राजधानी दमिश्क पर कब्जा कर लिया। रूसी अधिकारियों ने कहा है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद ने सीरियाई संघर्ष के प्रतिभागियों के साथ बातचीत करने के बाद राष्ट्रपति पद छोड़ दिया और सीरिया छोड़कर रूस चले गए, जहां उन्हें शरण दी गई। इसके बाद मोहम्मद अल-बशीर (जिन्होंने हयात तहरीर अल-शाम और अन्य विपक्षी समूहों द्वारा गठित इदलिब-आधारित प्रशासन चलाया था) को 10 दिसंबर को अंतरिम प्रधानमंत्री नामित किया गया।