भावुक हो ग्रामीण बोले, सीएम सैनी व विधायक कल्याण को लग जाए हमारी भी उम्र
- ग्रामीणों में खुशी की लहर एक दूसरे को दे रहे है बधाई, कल्याण ने दी चयनित बच्चों को शुभकामनाएं
घरौंडा (सच कहूँ न्यूज़)। Gharaunda News: कोहंड गांव के ग्रामीण प्रदेश के मुख्यमंत्री व घरौंडा से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए हरविंद्र कल्याण को दुआएं दे रहे है। दरअसल एचएसएससी में कोहंड गांव के 12बच्चो का बिना पर्ची खर्ची के चयन हुआ है। बच्चों के घर जाकर ग्रामीण बधाई दे रहे है। विधायक हरविंद्र कल्याण ने भी प्रदेश के सभी बच्चों को उनका चयन होने पर शुभकामनाए दी। Karnal News
कोहंड गांव में सिलाई का काम करने वाले नरेश रोहिला की बेटी नेहा का हरियाणा पुलिस में चयन हुआ तो मिड डे मिल वर्कर का बेटा रवि का भी हरियाणा पुलिस में चयन हुआ। दोनो परिवार बेहद ग़रीब परिवार है। नेहा व रवि के परिजनों ने कहा सीएम नायब सैनी को हमारी उम्र भी लग जाए हम कभी सोच भी नही सकते थे की हमारे बच्चे कभी सरकारी नौकरी लगेंगे। Karnal News
ज़िला परिषद के पूर्व चैयरमैन अशोक मित्तल ने बताया की कोहंड गांव के कुल 12बच्चों का चयन हुआ है। इससे पहले 98 बच्चे भाजपा सरकार में बिना पर्ची खर्ची के नौकरी लग चुके है।
दिवाली से पहले दिवाली सा माहौल | Karnal News
गांव में 12बच्चों के चयन के बाद दिवाली से पहले ही दिवाली मनाई जा रही है। बच्चे व परिजन फुले नहीं समाज रहें है सभी बच्चों के घर जाकर गांव के ग्रामीण बधाई दे रहे है। आतिशबाजी चलाई जा रही है। पूरे गांव में खुशी का माहौल है।
विधायक हरविंद्र कल्याण ने दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।
घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण ने प्रदेश के उन सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी है जिनका चयन हुआ है। साथ ही उन सभी बच्चों से अपील की जो पढ़ाई कर रहे है कि वे खूब मन लगाकर पढ़ाई करे ताकि मैरिट के हिसाब से उनको सरकारी जॉब मिल सके। प्रदेश सरकार प्रदेश के सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रही। हमारी पूरी कोशिश है कि जो कल्याणकारी योजना बनाई गई है उनका पात्र व्यक्ति को लाभ मिल सके। Karnal News
यह भी पढ़ें:– कुरुक्षेत्र में राम-लक्ष्मण की जोड़ी के नाम से जाने जाते हैं सैनी और सुधा















