सरसा में 12 मरीज मिले कोरोना संक्रमित

Kharkhoda News
Kharkhoda News; सीएमओ कोरोना पॉजिटिव, जिले में अब तक तीन केस

आठ मरीज हुए स्वस्थ, सक्रिय मरीज 34

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिला में बृहस्पतिवार को कोरोना (Corona) संक्रमण के 12 मरीज मिले है। जिला में सक्रिय मरीजों की संख्या 34 हो गई है। जिला में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 98.30 प्रतिशत है। सीएमओ डॉ. मुनीष बंसल ने बताया कि जिला में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के 12 मरीज मिले है। जिनमें सरसा शहर से छह, ऐलनाबाद से एक, कालांवाली से दो, ओढां से एक, नाथुसरी चौपटा से एक व बडागुढ़ा से एक मरीज कोरोना संक्रमित मिला है।

यह भी पढ़ें:– मुख्यमंत्री ने एक क्लिक से उम्मीदवारों को भेजे जॉब ऑफर

उन्होंने बताया कि अब तक जिलाभर से (Coronavirus) 739287 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 34301 की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिला में 33720 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। 324 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। जिला में 34 एक्टिव मरीज है, दो मरीजों का नागरिक अस्पताल में अस्पताल में उपचार चल रहा है जबकि 32 को होम आइसोलेट किया गया है।  जिला में अब तक 547 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here