जिले के 241209 कृषकों को डीबीटी के जरिए से भेजी गयी राशि
फिरोजाबाद (सच कहूँ/विकास पालीवाल)। Firozabad News: आज शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में वाराणसी में आयोजित होने वाले ” पी०एम० किसान उत्सव दिवस में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पी.एम. किसान सम्मान निधि की 20वी किस्त जारी करने का लाइव प्रसारण में कृषकों एवं आम जनमानस की भागीदारी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर सिंह, प्रेमपाल सिंह धनगर विधायक टूण्डला, उदय प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा, एडीएम विशुराजा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह उर्फ छोटू, बीजेपी लघु उद्योग प्रकोष्ठ के ब्रज प्रांत सह संयोजक राजीव गुप्ता, उद्योगपति विपिन गर्ग शिकोहाबाद, उप कृषि निदेशक भू०सं० आगरा मण्डल नीरज राना आदि उपस्थित रहे। Firozabad News
इस दौरान लाइव प्रसारण में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पीएम किसान की 20वी किस्त का हस्तांतरण बनारस के शिवपुरी से हुआ, जिसमें जनपद के 241209 कृषकों को डी०बी०टी० के जरिए से कृषकों के खाते में भेजी गयी। जिला कृषि अधिकारी द्वारा जनपद के सभी कृषकों से अपील की है कि जिन कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री नहीं हुयी है वह तुरंत अपनी फार्मर रजिस्ट्री करा लें। वहीं जनपद में इफको बाजार सिरसागंज, इफको सेंटर शिकोहाबाद, टूण्डला पर भी किसान उत्सव दिवस का लाइव प्रसारण दिखाया गया। Firozabad News
यह भी पढ़ें:– Weather: उत्तर भारत में आज से 4 दिन भारी बारिश के आसार