कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: युवक से पेटीएम का पिन पूछकर ऑनलाइन धोखाधड़ी करके ठगे गए 25 हजार रुपये कोतवाली पर संचालित साइबर सेवा केन्द्र के द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए वापिस कराए गए। विगत 14 अक्टूबर को मुबारिक निवासी ग्राम गंदराऊ के बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति ने कॉल करके पेटीएम का पिन पूछकर धोखाधड़ी से ऑनलाइन 25 हजार रुपये ठग लिए थे। मामले के सम्बंध में पीड़ित ने कोतवाली पर लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। Kairana News
एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में अक्टूबर माह में मनाए जा रहे ‘राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह’ के अंतर्गत साइबर जागरूकता एवं त्वरित निस्तारण अभियानों को गति प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में युवक के साथ हुई धोखाधड़ी के प्रकरण में संज्ञान लेते हुए कोतवाली कैराना पर संचालित साइबर सेवा केन्द्र द्वारा तत्परता से कार्यवाही की गई। साइबर सेवा केन्द्र की टीम ने संबंधित बैंक से समन्वय एवं पत्राचार करके युवक के खाते से निकाली गई 25,000 रूपये की संपूर्ण धनराशि वापस कराई गई। पीड़िता ने एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री तथा साइबर सेवा केन्द्र टीम का आभार व्यक्त किया है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– सीज गोदाम का ताला तोड़कर चोरी किया गया सामान बरामद, दो गिरफ्तार