Stubble Burning: पराली जलाने वाले किसानों पर 24 लाख का जुर्माना

Supreme Court
Supreme Court: पराली जलाने पर सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। अमृतसर में धान की पराली जलाने (Stubble Burning) की प्रवृत्ति को पूरी तरह से रोकने के लिए जिला उपायुक्त घनश्याम थोरी के नेतृत्व में टीमें अभी भी सक्रिय हैं और पराली जलाने वाले किसानों पर 24 लाख 32 हजार 500 रुपए का जुमार्ना लगाया गया है। उपायुक्त ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद सभी थानाध्यक्ष भी पराली में आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर रहे हैं। Amritsar News

उन्होने कहा कि अभी तक हमारी टीमों ने उन सभी स्थानों का दौरा किया है, जहां सेटेलाइट के माध्यम से आग लगने की सूचना मिली थी उन्होंने कहा कि जहां पराली में आग लगने की पुष्टि हुई है, वहां संबंधित किसानों पर 24 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया गया है, जबकि 210 मामलों में राजस्व रिकॉर्ड में लाल प्रविष्टि दर्ज की गई है। इसके अलावा वायु अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में 19 एफआईआर और 21 आपराधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं। थोरी ने किसानों को सचेत करते हुए कहा कि हमारी नजर हर खेत पर है और जो भी पराली जलाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। Amritsar News

यह भी पढ़ें:– घरों के बाहर खड़ी कई गाड़ियों के शीशे तोड़े, आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद