बीस ग्राम चिट्टा बरामद, बाइक सवार दो तस्कर गिरफ्तार

Delhi Police Special Cell
Sanketik Photo

Smuggler Arrested: हनुमानगढ़। पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देश पर फेफाना थाना पुलिस ने जिला विशेष टीम सेक्टर नोहर की सूचना पर बुधवार देर रात्रि को नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने बीस ग्राम चिट्टा बरामद कर बाइक सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम अनुसंधान में जुटी है। पुलिस के अनुसार फेफाना थाना के कार्यवाहक प्रभारी एसआई राजपाल सिंह के नेतृत्व में गठित टीम बुधवार देर रात्रि को गश्त कर रही थी। Hanumangarh News

गश्त के दौरान पुलिस टीम रोही फेफाना में रॉयल मैरिज पैलेस के नजदीक पहुंची तो मोटर साइकिल नम्बर आरजे 49 एसएफ 8179 पर दो जने सवार होकर आते दिखाई दिए। सामने पुलिस पार्टी को देखकर मोटर साइकिल सवार घबरा गए। पुलिस ने शक होने पर मोटर साइकिल रूकवाकर पूछताछ की तो इनकी पहचान विक्रम उर्फ विक्की पुत्र सुरेश सिहाग निवासी फेफाना व अशोक उर्फ धोलू पुत्र मनोज कुमार शर्मा निवासी वार्ड बीस, फेफाना के रूप में हुई। तलाशी के दौरान इनके पास 20 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) मिली। पुलिस ने हेरोइन बरामद कर मौके से विक्रम उर्फ विक्की व मनोज कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। बाइक जब्त कर प्रकरण दर्ज किया। Hanumangarh News

हत्या प्रयास के प्रकरण में वांछित आरोपी गिरफ्तार