पाकिस्तान के बलूचिस्तान में विस्फोट में 20 मरे, 70 से अधिक घायल

Pakistan News
सांकेतिक फोटो

इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को एक धार्मिक जुलूस में हुए शक्तिशाली बम विस्फोट (Bomb Explosion) में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी और 70 से अधिक घायल हो गये। पुलिस और बचाव दल से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि मस्तंग जिले के कोरा खान क्षेत्र में एक मस्जिद के निकट हुए विस्फोट में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की भी मौत हो गई। Pakistan News

अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं :अता-उल-मुनीम बलोच | Pakistan News

मस्तंग के सहायक आयुक्त अता-उल-मुनीम बलोच ने बताया कि यह एक आत्मघाती हमला था। उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और यह किस तरह का विस्फोट था , इसकी जानकारी करने के लिए फोरेंसिक सबूत एकत्र किये जा रहे हैं। विस्फोट की सूचना मिलते ही सुरक्षा और बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को निकट के अस्पतालों में पहुंचाया गया। जिले के सभी अस्पतालों में आपात स्थिति लागू कर दी गयी है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए प्रांत की राजधानी क्वेटा के अस्पतालों में भेजा गया है।

मस्तंग जिले की एक निवासी हमजा खान ने शिन्हुआ को बताया कि वह और उनका परिवार पैगम्बर मुहम्मद के जन्म के त्योहार ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूस में शामिल थे तभी उन्होंने जोरदार धमाके की आवाज सुनी। खान ने कहा, ‘यह बहुत विकराल था, मुझे अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो सका… लोग सहायता के लिए चीख रहे थे, हर तरफ रक्त ही रक्त था, पीड़ितों में मेरे दो चचेरे भाई भी शामिल हैं। इस विस्फोट की अभी तक किसी समूह या व्यक्ति ने जिम्मेदारी नहीं ली है। कार्यवाहक आतंरिक सुरक्षा मंत्री सरफराज अहमद बुगती ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि सरकार का आतंकवाद के प्रति बहुत कड़ा रुख है। Pakistan News

यह भी पढ़ें:– Ganesh Visarjan: महाराष्ट्र में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान चार लोगों के डूबने की आशंका