कैराना में नपा अध्यक्ष पद के 15 प्रत्याशी मैदान में

Kharkhoda News
Nomination

नगरीय क्षेत्र कैराना व कांधला से कुल 338 प्रत्याशी आजमा रहे अपनी किस्मत, 21 दावेदारों ने वापिस लिये अपने नामांकन

कैराना। (सच कहूँ न्यूज) नाम वापसी के उपरांत कैराना (Kairana News) व कांधला नगरीय क्षेत्र में कुल 338 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए है। इनमें कैराना नपा अध्यक्ष पद के लिए 15 व कांधला में 11 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे है।

यह भी पढ़ें:– जम्मू-कश्मीर: नेशनल हाइवे पर सेना की गाड़ी में लगी आग, हादसे में 4 जवान शहीद

गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के प्रथम चरण के लिए नामांकन वापसी का दिन निर्धारित किया गया था। इसके अंतर्गत कैराना व कांधला नगरीय क्षेत्र से कुल 21 दावेदारों ने अपने नामांकन वापिस लिए है, जिसमें कांधला नपा अध्यक्ष पद का एक दावेदार भी शामिल है। इसके अलावा कैराना से सभासद पद के चार व कांधला से इसी पद के 16 अभ्यर्थियों द्वारा अपने पर्चे वापिस लिए गए है।

नाम वापसी के उपरांत कुल 338 उम्मीदवार चुनावी मैदान में शेष रह गए है। (Kairana News) इनमें कैराना नपा अध्यक्ष पद हेतु 15 तथा कांधला में 11 प्रत्याशी अपने भाग्य को आजमा रहे है। वही, कैराना के 28 वार्डो के लिए 225 व कांधला में 25 वार्डो हेतु 87 प्रत्याशी चुनावी समर में है। दोनों नगरपालिकाओं में प्रथम चरण के दौर में मतदाता आगामी चार मई को इन प्रत्याशियों के लिए अपने मत का प्रयोग करेंगे। उपजिला मजिस्ट्रेट/एसडीएम निकिता शर्मा ने बताया कि कैराना व कांधला नगरीय क्षेत्र से कुल 21 नामांकन वापिस लिए गए है। नाम वापसी के उपरांत 338 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। शुक्रवार को तहसील मुख्यालय से उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here