कण्डेला से 26 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Kairana News
Kairana News: कण्डेला से 26 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: आबकारी विभाग की टीम ने गांव कण्डेला में छापेमार कार्यवाही करते हुए एक मकान से 26 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को आबकारी आयुक्त उत्तर-प्रदेश के निर्देश पर प्रदेशभर में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के दृष्टिगत जिला आबकारी अधिकारी शामली के मार्गदर्शन में आबकारी निरीक्षक हेमंत पांडेय क्षेत्र-02, आबकारी निरीक्षक शंकरपाल प्रवर्तन-01 सहारनपुर व आबकारी निरीक्षक विद्यासागर प्रवर्तन-02 सहारनपुर के संयुक्त नेतृत्व में विभाग की टीम ने सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कण्डेला में एक मकान पर छापेमार कार्यवाही की। Kairana News

जहां से 26 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई। इस दौरान टीम ने शराब विक्रेता बबलू निवासी ग्राम कण्डेला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा-60(1) के तहत मुकदमा दर्ज करके उसका चालान कर दिया गया। टीम में महिला हेड कांस्टेबल मोनी तथा कांस्टेबल मनोज राणा, जुनैद अहमद, प्रवेज आलम आदि शामिल रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– रामलीला में विभोर डागा बने मुख्य यजमान