शरीर से जुड़वा इंजीनियर सोहना और मोहना एसएसए के पद पर पदोन्नत

Twin engineers sachkahoon

बिजली मंत्री हरभजन सिंह के समक्ष तबादले की लगाई थी गुहार

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। एक शरीर से जुड़े (Twin Engineers) हुए दो भाइयों और पंजाब बिजली बोर्ड में इंजीनियर सोहना और मोहना की परेशानी को देखते हुए बिजली बोर्ड ने उनको एसएसए के पद पर पदोन्नत करते हुए उनका तबादला मानांवाला बिजली कार्यालय में कर दिया।

इंजीनियर (Twin Engineers) सोहना सिंह और मोहना सिंह, जो एक ही धड़ के साथ जुड़े हुए हैं, ने ऊर्जा मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ से अपने घर से कार्यालय की दूरी संबंधी परेशानी को बताते हुए नजदीकी कार्यालय में तबादले की गुहार लगाई थी। दोनों भाई इस समय पर शक्ति कालोनी, मजीठा रोड अमृतसर में आरटीएम की पोस्ट पर तैनात हैं और अभी भी पिंगलवाड़ा के मानांवाला स्थित कैंपस में रहते हैं। उनका पालन पोषण भक्त पूरन सिंह पिंगलवाड़ा में हुआ है। कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ने उनकी माँग पर पटियाला स्थित पीएसपीसीएल के मुख्य दफ़्तर को तुरंत दोनों भाइयों की बदली मानांवाला करने के लिए कहा।

उल्लेखनीय है कि पंजाब में अमृतसर के सोहना और मोहना के शरीर एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। दोनों भाइयों के जन्म से दो दिल, 2-2 हाथ, किडनी और स्पाइनल कोर्ड हैं, लेकिन खुद की काबलियत के दम पर दोनों ने खुद को साबित कर दिया है कि नामुमकिन कुछ भी नहीं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here