Fraud: आर.डी., एफ. डी.करवाने के नाम पर 24 लाख ठगी करने के मामले में 2 आरोपी काबू

Kaithal News
सांकेतिक फोटो

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Fraud: आर.डी., एफ. डी.करवाने के नाम पर 24 लाख ठगी करने के एक मामले की जांच थाना सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी अमृतसर पंजाब निवासी मल्लुक सिंह व कुलदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुराना कारखाना नरवाना निवासी हरिकेश बंसल कि शिकायत अनुसार लहरका रोड अमृतसर वासी मलूक सिंह उप्पल उसके बेटे गुरप्रीत सिंह उप्पल व हरप्रीत ने सर्वोत्तम विकास सोसायटी लिमिटेड सर्वोत्तम हाईटेक इंफ्रा लिमिटेड सर्वोत्तम सेल्फ ग्रोथ निधि लिमिटेड के नाम से कंपनियां बना रखी हैं। Kaithal News

ये कंपनियां आर.डी., एफ. डी. व व प्लॉट/फ्लैट की बुकिंग करवाने का काम करती हैं। आरोपियों के कहने पर वह भी इन कंपनियों के साथ मिलकर काम करने लगा। उसने गांव सजूमा के रहने वाले रामचंद्र व हरद्वारी को भी कम्पनी से जोड़ दिया।  तीनों ने कम्पनी के साथ जुड़कर लगभग 60 लोगों की आर.डी. व एफ. डी. करवा दी, जिसकी राशि करीब 24 लाख रुपए बनती है। जब उपभोक्ताओं की आर.डी. व एफ.डी. परिपक्व होने को आई तो आरोपियों ने कंपनी बंद कर दी व कैथल में कार्यालय भी बंद कर दिया। Kaithal News

इसके साथ ही उपभोक्ताओं के 24 लाख रुपए लेकर भाग गए। इस ठगी में आरोपियों का साथ उनके रिश्तेदारों ने भी दिया है, जिनमें शशि भूषण, सुखवंत सिंह, धर्मेंद्र कौर, मंदीप कौर, संजीव कुमार, कुलदीप सिंह, कर्णवीर, सौरभ महाजन व जगतजीत सिंह शामिल हैं। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज कर लिया गया। दोनों आरोपियों का न्यायालय से 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Road Accident: रोडवेज बस की टक्कर से किशोर की मौत, कोहराम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here