चौकीदारों को बंधक बनाकर डकैती करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Yamunanagar News
Yamunanagar News: पुलिस गिरफ्त में आरोपी बदमाश।

यमुनानगर (सचकहूँ न्यूज)। Yamunanagar News: स्पेशल सेल की टीम ने गांव हडोली में बदमाशों द्वारा हथियारों के बल पर दो चौकीदारों को बंधक बनाकर डकैती करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Yamunanagar News

इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई कृष्ण, राजू राणा, सुरेंदर, आजाद, सुरेंद्र विपिन की टीम को सूचना मिली कि दो युवक शिव कॉलोनी के पास वारदात के फिराक में घूम रहे हैं। टीम ने मोका पर जाकर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान लाजपत नगर निवासी रवि उर्फ नन्नू व गुलाब नगर कैंप निवासी जोगिंदर उर्फ जोगा के नाम से हुई। आरोपियों से हडोली फैक्ट्री में भी डकैती के मामले का खुलासा हुआ है। इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जोगा व उसका साथी 2 दिन पहले फैक्ट्री की जाकर रेकी कर आए। उसके बाद सभी साथियों को बुलाकर रात को वारदात को अंजाम दिया। Yamunanagar News

आरोपी करीब 12 बजे फैक्ट्री के पीछे टूटी दीवार से फैक्ट्री में दाखिल हुएष्। उसके बाद बाहर सो रहे दोनों चौकीदारों पर देसी कट्टा लगाकर बंधक बना लिया औरबाद में डकैती की वारदात को अंजाम दिया।ष् आरोपी करीब 4 घंटे तक फैक्ट्री में वारदात को अंजाम देते रहे। आरोपी जोगिंदर पर पहले भी इसी प्रकार के दो मामले दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पांचो आरोपियों ने प्लानिंग के तहत प्लाईवुड फैक्ट्री में की थी डकैती

इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि 24 जून 2024 को गांव हडोली में कई महीने से बंद पड़ी सुनसान जगह में एक प्लाईवुड फैक्ट्री में 5 नकाबपोश बदमाश देर रात करीब 12 बजे फैक्ट्री के पीछे वाले रास्ते से दाखिल हुए। पांचो आरोपियों ने प्लानिंग के तहत प्लाईवुड फैक्ट्री में डकैती की और सुबह 4 बजे लाखों रुपए का कीमती सामान लेकर निकल भी गए। Yamunanagar News

पांच नकाबपोश बदमाशों में एक फैक्ट्री के गेट पर लोहे की रॉड लेकर खड़ा हुआ दो बदमाश चौकीदारों को जैसे ही वह कुछ बोलते तो उनको मारते पीटते रहे। यही नहीं उन्हें कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी और दो बदमाश ट्रांसफार्मर से तांबा और कई कीमती सामान लेकर करीब 4 बजे पीछे के ही रास्ते से निकल गए।

यह भी पढ़ें:– प्रशिक्षु डॉक्टर से दरिंदगी मामला: सुप्रीम कोर्ट ने 22 तक मांगी रिपोर्ट, राष्ट्रीय कार्य बल गठित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here