गुहला-चीका (सच कहूँ/सतिंदर कुमार)। Guhla Cheeka News: सीआईए-1 पुलिस ने थाना चीका क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात को सुलझाते हुए 2 आरोपियों को काबू किया है। चीका निवासी अमर सिंगला की शिकायत अनुसार उनका गोदाम एम एस पारस फूड बदसुई के नाम से है, जिसमें एफसीआई का सरकारी चावल रखा हुआ था। 11 अगस्त को दिन में अज्ञात व्यक्ति गोदाम में घुस आए और दफ्तर के शीशे तोड़कर वहां से ए.सी. व 2 बैटरे चोरी कर ले गए। जिस बारे थाना चीका में अभियोग दर्ज किया गया था। Guhla Cheeka News
प्रवक्ता ने बताया मामले की जांच करते हुए आरोपी डेरा भाग सिंह निवासी प्रदीप कुमार तथा दुसेरपुर निवासी हरदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। व्यापक पूछताछ दौरान आरोपियों के कब्जे चोरी शुदा ए.सी., स्टेबलाइजर व 2 बैटरे तथा वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई। दोनों आरोपी वीरवार को अदालत के आदेशानुसार जेल भेज दिए गए।
यह भी पढ़ें:– हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत-गीता शर्मा ने अपने घर की छत पर तिरंगा फहराकर दिया देशप्रेम का संदेश