गोलीकांड मामले में एक नाबालिग सहित दो आरोपी काबू, पिस्तौल व बाइक बरामद

Ratia News
Ratia News: गोलीकांड मामले में एक नाबालिग सहित दो आरोपी काबू, पिस्तौल व बाइक बरामद

आरोपी विष्णु उर्फ डोगर के खिलाफ पहले से ही दर्ज हैं दो आपराधिक मामले

रतिया (सच कहूँ न्यूज)। Ratia News: रतिया पुलिस ने एक गंभीर गोलीकांड के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। डीएसपी रतिया नरसिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विष्णु उर्फ डोगर पुत्र बंसीलाल निवासी रत्ताखेड़ा और रमनदीप सिंह उर्फ नामू निवासी हड़ौली के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, एक पिस्तौल और एक खाली खोल बरामद किया है। Ratia News

डीएसपी नरसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई थाना शहर रतिया में दर्ज एक अभियोग की तफ्तीश के दौरान की गई। शिकायतकर्ता गुरप्रीत सिंह द्वारा दर्ज रिपोर्ट में बताया गया कि 23 जुलाई की रात शिवरात्रि के अवसर पर उसके भाई कुलदीप को शिव मंदिर, रत्ताखेड़ा के पास गोली मार दी गई थी। वारदात उस समय हुई जब कुलदीप मंदिर में जल चढ़ाकर बाहर आया और अपनी मोटरसाइकिल लेने जा रहा था। Ratia News

उसी समय सफेद रंग की स्कॉर्पियो में सवार डोगर, संदीप और अन्य युवक मंदिर के पास पहुंचे और किसी पुराने विवाद की गलतफहमी के चलते कुलदीप पर फायर कर दिया। गोली कुलदीप की कमर के पीछे लगी, जिससे वह मौके पर गिर पड़ा। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हमला पहचान की गलती के कारण हुआ, जिसमें निर्दोष कुलदीप घायल हो गया। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी डोगर और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें:– Rain News: तारानगर में मूसलाधार बारिश सड़कें बनी नहर