टोहाना (सच कहूँ न्यूज)। Tohana News: ऑनलाइन सट्टेबाजी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत सीआईए टोहाना ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने दो आरोपियों को काबू कर उनके कब्जे से सट्टेबाजी में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
गुप्त सूचना पर की गई रेड | Tohana News
सीआईए टोहाना प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि ओमकार गैस एजेंसी, चंडीगढ़ रोड, टोहाना के निकट दो व्यक्ति मोबाइल फोन पर आॅनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी (बुकिंग) कर रहे हैं। सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को मौके से मोबाइल सहित काबू कर लिया गया।
सट्टेबाजी की कार्यप्रणाली का खुलासा
सीआईए टोहाना प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी “पंजाब एक्सचेंज” नामक आॅनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने की आईडी चला रहे थे और लोगों से आॅनलाइन ही रुपये लगवा रहे थे। मनजीत उर्फ गूल्लु पुत्र गुरुदेव सिंह, निवासी गुप्ता कॉलोनी, टोहाना, डॉ. कुनाल पुत्र सतीश चड्ढा, निवासी पुरानी सब्जी मंडी, टोहाना को गिरफ्तार किया गया है। Tohana News
पुलिस द्वारा आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उनका नेटवर्क कहां-कहां फैला है और इसमें और कौन-कौन शामिल है। संभावना है कि आरोपियों के तार अन्य सट्टेबाज गिरोहों से भी जुड़े हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें:– Haryana CET Exam: सीईटी के परीक्षार्थी के लिए हरियाणा कर्मचारी आयोग ने जारी की विशेष हिदायत, जल्दी देखें