हाल ही में अमेरिका से डिपोर्ट होने वाले युवकों में शामिल था राकेश
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: अमेरिका भेजने के सब्जबाग दिखाकर लाखों रुपए ठगी करने के मामले में आरोपी असंध जिला करनाल निवासी हर्ष प्रताप तथा वेस्ट दिल्ली निवासी अजीत सिंह उर्फ बोबी को गिरफ्तार कर लिया गया। शिकायतकर्ता की शिकायत पर थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया था। दोनों आरोपी शनिवार को न्यायालय में पेश किए गए, जहां से दोनों आरोपियों का व्यापक पूछताछ के लिए 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुराड़ निवासी राकेश की शिकायत अनुसार वह एक साल पहले एक शादी में उसकी पहचान असंध निवासी हर्ष प्रताप से हो गई। हर्ष ने बताया कि वह विदेश भेजने का कार्य करता है। उसने मुझे सलाह दी कि अमेरिका जाने के लिए वैध तरीके से आॅफर आया हुआ है कहा कि इसके लिए 40 लाख रुपये खर्च आएगा। कुछ दिन बाद उसने पासपोर्ट और दो लाख रुपये अगस्त 2024 में हर्ष प्रताप को दिए। Kaithal News
चार सितंबर 2024 को उसका गुयाना देश का वीजा आया। फिर आरोपी ने उससे दो लाख रुपये अजीत सिंह उर्फ बोबी के खाते में डलवा लिए। अजीत भी हर्ष प्रताप के साथ मिलकर विदेश भेजने का कार्य करता है। गुयाना पहुंचते ही एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही उसका पासपोर्ट व डॉलर डॉकरों ने छीन लिए गए। वहां पर उसे कभी खाना दिया जाता था, कभी नहीं। उसके बाद आरोपियों ने अलग-अलग बहाने बनाकर उनके परिवार से कुल 40 लाख रुपये ले लिए।
अमेरिका में 14 दिन तक रहा जेल में, फिर कर दिया गया डिपोर्ट | Kaithal News
राकेश को गुआना से ब्राजील, वहां से बोलीविया, पेरू, इक्वाडोर, कोलंबिया बसों के द्वारा व पैदल भेजा गया। कोलंबिया में उसे डोंकर द्वारा दो माह तक कैद करके रखा गया। कोलंबिया से पनामा देश पैदल जंगल के रास्ते भेजा गया और जंगल के अन्दर 10 दिन तक कैद करके रखा। वहां डोंकर उसे रुपये की मांग कर टॉर्चर करते थे। उसके बाद पनामा से कोस्टारिका, कोस्टारिका से निकाराग्वा, निकारा गोवा से होंडरस, होंडरस से ग्वाटेमाला ले जाया गया। ग्वाटेमाला 10 दिन तक रखा गया। वहां से उसको मेक्सिको ले जाया गया और वहां 5 दिन रखा गया।
थापाचुहला से मेक्सिको सिटी के लिए 12 घंटे समुद्र के रास्ते से कश्ती द्वारा ले जाया गया और तिजवाना बॉर्डर क्रॉस करवाया। क्रॉस करते समय उसका पासपोर्ट वापस दे दिया और एक फरवरी को वहां उसे अमेरिकन पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उसको 14 दिन तक जेल में रखा गया। 15 फरवरी को उसे वापस भारत भेज दिया। शिकायतकर्ता ने कहा कि ऐसा करके आरोपियों ने उसके साथ धोखाधड़ी की और उसे टॉर्चर किया है। Kaithal News