Credit Card Fraud: ओटीपी पूछकर क्रेडिट कार्ड से 95 हजार रुपये उड़ाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Kaithal News
Kaithal News: ओटीपी पूछकर क्रेडिट कार्ड से 95 हजार रुपये उड़ाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Credit Card Fraud: जहां कैथल पुलिस द्वारा समय समय पर आमजन को साइबर अपराधो पर जागरूक किया जा रहा है, वहीं पर एसपी उपासना के आदेशानुसार साइबर अपराधियों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। ऐसे ही ओटीपी पूछकर क्रेडिट कार्ड से हजारों रुपये निकालने के मामले में थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा 2 आरोपियों को काबू कर लिया गया। Kaithal News

पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने बताया कि थाना सदर के एक निवासी व्यक्ति की शिकायत अनुसार 6 मार्च को दोपहर में किसी अनजान व्यक्ति का फोन उसके पास आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह बैंक से बोल रहा है। आरोपी ने उससे क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने की बात कही। स्वीकृति देने के कुछ देर बाद उसके पास मोबाइल पर ओटीपी आया। जिसे उसने आरोपी को बता दिया ओटीपी बताते ही उसके खाते से 95514 रुपये कट गए। Kaithal News

जिस बारे थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज किया गया। एसपी उपासना ने मामले की त्वरित जांच करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी करने के आदेश दिए गए थे। मामले की जांच थाना साइबर क्राइम के एएसआई जसबीर सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी दिल्ली के कापसहेड़ा निवासी अमन कुमार तथा शुभम कुमार को दिल्ली से काबू कर लिया गया। दोनों आरोपियों का न्यायालय से 3 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Ola Electric: ओला ने काफी सस्ते किए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर, लोगों ने जताई खुशी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here