ड्रोन की अफवाह फैलाने के आरोप में दो गिरफ्तार, चालान

Kairana
Kairana ड्रोन की अफवाह फैलाने के आरोप में दो गिरफ्तार, चालान

कैराना। कोतवाली पुलिस ने ड्रोन की अफवाह फैलाने के आरोप में दो लोगो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने शांतिभंग की आशंका के चलते चालान करके जेल भेज दिया है। सोमवार को एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देशानुसार चोरी, लूट आदि की झूठी अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने वाले आरोपियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है।

आरोपी कस्बे के मोहल्ला अफगानान में स्थित पालिका बारात घर के पास ड्रोन उड़ने की अफवाह फैला रहे थे। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम व पता आसिफ व मोहम्मद साहिब निवासीगण मोहल्ला अफगानान कस्बा कैराना बताया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को शांति भंग की आशंका के चलते भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस)-2023 की धारा-170 के तहत चालान करके जेल भेज दिया है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि जमीनी सर्वेक्षण कार्य हेतु सरकार द्वारा रात्रि के समय ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसके सम्बन्ध में सम्बंधित विभाग द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। ऐसे में कुछ लोग अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे है। रविवार रात्रि मोहल्ला अफगानान में पालिका बारातघर के पास अफवाह फैला रहे दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है। किसी को भी अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने की इजाजत नही दी जाएगी।