बुलेट चोरी करने के चक्कर में की हत्या, दो गिरफ्तार

Ludhiana News
Ludhiana News : बुलेट चोरी करने के चक्कर में की हत्या, दो गिरफ्तार

लेबर के काम के साथ करते थे चोरी का धंधा | Ludhiana News

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर गहल)। Ludhiana News: करीब एक सप्ताह पहले लुधियाना जिले के सिधवां बेट के गांव गिद्दडविंडी से एक घर से बुलेट बाइक चुराने के चक्कर में युवक को मौत के घाट उतारने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपियों की पहचान दविंदर सिंह काका (26) निवासी मोही और जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी (21) निवासी मोही के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों से बुलेट बाइक भी बरामद कर ली है। जिसको आरोपियों ने गांव गिद्दडविंडी से चुराया था। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर आगे की पूछताछ के रिमांड हासिल कर लिया। Ludhiana News

जानकारी देते हुए एसएसपी नवनीत सिंह बैंस ने बताया कि एक सप्ताह पहले आरोपियों ने अंग्रेजपाल सिंह के घर के बुलेट बाइक चुरा कर फरार हो गए। इस सबंधी पता चलते ही पीड़ित के पिता ने अपने बेटों को उठा कर घटना की जानकारी दी। तो दोनों भाई दूसरे बाइक पर चोरों का पीछा करने लगे। इस दौरान बुलेट बाइक पर पीछे बैठे चोर ने अग्रेजपाल सिंह के भाई सुखविंदर सिंह पर नुकेले हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिससे सुखविंदर सिंह खून से लथपथ हो गया। अपने भाई के सिर पर खून बहता देख अग्रेजपाल सिंह उसे लुधियाना डीएमसी अस्पताल ले गया। लेकिन सुखविंदर सिंह ने रास्ते में दम तोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों पर अज्ञात का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी ।

पुलिस द्वारा पकड़े गए हत्यारोपियों ने बताया कि वह लेबर का काम करने के साथ साथ चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगे थे। वह बाइक चुरा जब भाग रहे तो पकड़े जाने के डर से उन्होंने दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। इसी चक्कर में उनके हाथों से खून हो गया।

300 के करीब खंगाले कैमरे | Ludhiana News

गांव गिद्दविंडी में बाइक चुराने वाले व हत्यारोपी दोनों चोर घर के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। चोरों ने अपने मुंह पर रूमाल बांध रखे थे। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर दोनों चोरों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने 300 के करीब कैमरे खंगालने के साथ साथ मोबाइल लोकेशन का डंप भी उठा कर जांच को आगे बढ़ाया। इस दौरान पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे। जिसके बाद पुलिस ने हत्यारोपी दोनों चोरों को पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें:– कारागार में बंद महिला के हत्यारोपी की जमानत अर्जी खारिज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here