लोहारू (सच कहूँ/सांवरमल वर्मा)। Loharu News: लोहारू थाना पुलिस ने घर से सोना और चांदी के आभूषण चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रणधीर सिंह निवासी गांव ढाणी ढोला ने थाना लोहारू पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि 11 सितंबर को चोर उनके घर में घुसकर सोना-चांदी के आभूषण चोरी करके ले गए थे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने थाना लोहारू में मामला दर्ज किया था।
थाना लोहारू के उप निरीक्षक रोहतास सिंह ने घर में घुसकर सोने-चांदी के आभूषण चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान नीरज निवासी महेंद्रगढ़ व संदीप निवासी अहमदवास खेड़ा जिला भिवानी के रूप में हुई है। पुलिस टीम के द्वारा आरोपी संदीप से एक सोने का कड़ा, तीन सोने की चूड़ियां, दो सोने के कंगन, एक जोड़ी सोने के कानों के टॉपस, एक जोड़ी सोने के कानों के झुमके, पांच सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, एक जोड़ी पाजेब चांदी की, व एक बुलेट मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। Loharu News
यह भी पढ़ें:– पत्रकारों ने निकाला जुलूस, एडीएम को सौंपा सात सूत्रीय ज्ञापन