इंपीरियल मेडिकल हॉल से लूटी नकदी सहित दो काबू

Chandigarh News
Chandigarh News: सेना में भगौड़ा करार व्यक्ति गिरफ्तार, 12.5 किलोग्राम हैरोइन बरामद

जालंधर पुलिस ने सुलझाई लूट मामले की गुत्थी

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Jalandhar News: जालंधर पुलिस कमिश्नरेट ने कुछ दिन पहले इंपीरियल मेडिकल हॉल में हुई लूट के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्त स्वप्न शर्मा की दृढ़ प्रतिबद्धता के अनुरूप त्वरित कार्रवाई कर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। शर्मा ने बताया कि जीवेश आहूजा पुत्र मंजीत राय निवासी जेपी नगर जालंधर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 27 जुलाई को जब वह अपनी दुकान के अंदर बैठा था, तो दो अज्ञात व्यक्ति छुरी लेकर दुकान में घुस आए और उस पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उनमें से एक व्यक्ति ने कैश काउंटर से 45,000-50,000 रुपये लूट लिए। Jalandhar News

शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। तकनीकी सहायता, मानव खुफिया जानकारी और वैज्ञानिक साक्ष्यों की मदद से पुलिस ने अपराधियों की पहचान जसवीर सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी गांव रौली थाना मेहतपुर जालंधर और चमकौर सिंह उर्फ कौरा पुत्र बलदेव सिंह निवासी गांव ढुगरा थाना मेहतपुर जालंधर के रूप में की। उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस की टीमों ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और लूटे गए 41,200 रुपये, लोहे का माचेट, मोटरसाइकिल बजाज सीटी-100 काले रंग और लूट के दौरान पहने गए कपड़े बरामद किए।

नशे की पूर्ति के लिए दिया वारदात को अंजाम | Jalandhar News

पुलिस आयुक्त ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि चमकौर आदतन अपराधी है और नशे की पूर्ति के लिए वह लूटपाट और डकैती की कई वारदातों में शामिल रहा है। उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 12 मामले दर्ज हैं। पुलिस आयुक्त ने बताया कि जसवीर और चमकौर दोनों एक दूसरे के करीबी सहयोगी हैं और उन्होंने दुकान से पैसे लूटे थे। उन्होंने बताया कि दोनों संदिग्धों ने सुल्तानपुर लोधी में सूद मेडिकल स्टोर पर एक और डकैती की वारदात को भी कबूल किया है, जहां से उन्होंने 12,000 रुपये लूटे थे। शर्मा ने बताया कि मामले की आगामी जांच जारी है। Jalandhar News

यह भी पढ़ें:– ठगी करने वाले अंतरर्राज्जीय गिरोह का एक और आरोपी पंजाब से काबू