अवैध असले सहित 2 काबू, जिले में घटना को देना था अंजाम

Sri Muktsar Sahib
Sri Muktsar Sahib: अवैध असले सहित काबू किए गए व्यक्ति पुलिस पार्टी के साथ

श्री मुक्तसर साहिब (सच कहूँ/सुरेश गर्ग)। Sri Muktsar Sahib: श्री मुक्तसर साहिब जिला पुलिस ने टारगेट किलिंग की एक वारदात रोकने में सफलता पाई है। थाना लंबी के गांव आधनियां में रंजिशन किसी व्यक्ति की हत्या के लिए घूम रहे दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो पिस्तौल और एक कार बरामद की गई है। आरोपितों ने सिटी मलोट क्षेत्र में हत्या की वारदात को अंजाम देना था। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान में एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि एक व्हाइट हौंडा सिटी कार पर सवार दो युवक हथियार लेकर घूम रहे हैं और टारगेट किलिंग के लिए मलोट की तरफ आ रहे हैं। Sri Muktsar Sahib

तुरंत एसपीडी व डीएसीडी की निगरानी में टीम का गठन कर आरोपितों को ट्रेस किया गया। यहां से गांव आधनियां से दो आरोपितों को हथियारों और कार समेत काबू किया गया। काबू किए आरोपिय९ां की पहचान राजनबीर सिंह निवासी फतेहपुर मनियां वाला और सुखबीर सिंह उर्फ सुक्खा निवासी गांव कखांवाली के तौर पर हुई है। जिनसे पुलिस ने एक 32 बोर देसी पिस्तौल और एक 315 बोर देसी कट्टा सहित 4 जिंदा रौंद और एक सफेद रंग की होंडा सिटी कार भी बरामद की है। Sri Muktsar Sahib

यह भी पढ़ें:– ICC News: इन क्रिकेटरों की हो गई मौज, छप्परफाड़ मिलेंगे रुपये, आईसीसी ने कर दिया बड़ा ऐलान